Delhi – NCR Top School: हर एक पेरेंट्स की यही इच्छा होती है कि वे अपने बच्चे को बेस्ट एजुकेशन दे पाएं। लेकिन बहुत बार ये समस्या आ जाती है कि बेस्ट स्कूल सर्च कर पाना पेरेंट्स के थोड़ा मुश्किल का काम हो जाता है और वो थोड़ा कन्फ्यूज भी हो जाते हैं कि उनके एरिया का Top School कौन सा है, जहां वो अपने बच्चे को भेजें। ऐसे में आप अगर Delhi NCR या इसके आस पास के क्षेत्र में रहते हैं और अपने बच्चे के लिए Top School की तलाश कर रहे हैं, तो ये खबर आपके काम आ सकती है। जिसके बारे में हम विस्तार से बताने जा रहे हैं।
चलिए जानते हैं Delhi – NCR Top -10 स्कूलों के बारे में
श्री राम स्कूल, दिल्ली ( The Shri Ram School, Delhi)
ये स्कूल बहुत पुराना और इसकी स्थापना भी 1988 में हुई थी। टीएसआरएस अभी चार कैंपस में डिवाइड है। वसंत विहार कैंपस जो Junior Section है। साथ ही Senior Section की भी तीन ब्रांचेस दिल्ली में व्यवस्थित हैं। टीएसआरएस प्रत्येक स्टूडेंट में विविध शिक्षा को बढ़ावा देकर एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने पर केंद्रित है। वहीं यहां स्टूडेंट्स के लिए कई सारी एक्टिविटीज भी कराई जाती हैं।
वेबसाईट: http://www.tsrs.org/
कॉन्टैक्ट: 26140884, 26149572
pic: social media
वसंत वेली स्कूल, दिल्ली ( Vasant Valley School,Delhi)
Vasant Valley School की स्थापना 1990 में हुई थी, ये एक Self Financed School है। जिसमें 1,257 स्टूडेंट नामांकित हैं। ये स्कूल CBSE Board से एफिलिएटेड है। न केवल अकादमिक बल्कि यहां रचनात्मक और मानसिक विकास को ध्यान में रखते हुए कई तरह की गतिविधियों को भी समय समय पर करवाया जाता रहता है।
वेबसाईट: //www.vasantvalley.org/vasantvalley/default.shtml
फाउंडेशन: 3
pic: social media
द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली ( The Mother’s International school, Delhi)
The Mothers International School को 1956 में स्थापित किया गया था। ये स्कूल श्री अरबिंदो मार्ग पर श्री अरबिंदो आश्रम के शांत वातावरण में स्थित है। स्कूल में तकरीबन 2500 स्टूडेंट्स प्री प्राइमरी, प्राइमरी, माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे हैं। स्कूल CBSC से affiliated है और इसमें लगभग 200 शिक्षक हैं। इस विद्यालय का उद्देश्य ऐसी एजुकेशन देना है जो आपके बच्चे के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक व्यक्तित्व को बढ़ावा दें।
वेबसाईट: http://wwwthemis.in/
कॉन्टैक्ट: +91 11 26964140
pic: social media
संस्कृति स्कूल ( Sanskriti school)
Sanskriti School की स्थापना 1996 में हुई थी, ये दिल्ली से affiliated है। Sanskriti School से न केवल दिल्ली में बल्कि देश भर में टॉप स्कूल को न केवल दिल्ली में बल्कि पूरे देश भर में टॉप स्कूल के रूप में भी स्थान दिया गया है।
इस स्कूल में एक लाइब्रेरी, खेल सुविधाएं और एक अलग आर्ट ब्लॉक शामिल है। 2500 स्टूडेंट्स हाल ही में संस्कृति स्कूल में नामांकित है।
वेबसाईट: http://www.sanskriti.edu.in
pic: social media
स्प्रिंगडेलस ( Springdales)
Springdales एजुकेशन सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती रजनी कुमार और उनके हसबैंड श्री युधिशर कुमार ने अपने घर से ही नर्सरी और किंडरगार्टन के रूप में शुरू किया था। और ये स्कूल आज पूरे दिल्ली एनसीआर में जाना माना स्कूल बन चुका है।
वेबसाईट -http:// www. Springdales.com
कॉन्टैक्ट: 011 2411 6657
pic: social media
अहलकॉन इंटरनेशनल स्कूल ( Ahlcon International School)
ये स्कूल सीबीएसई से एफिलिएटेड एक सह शिक्षा स्कूल है। स्कूल का उद्देश्य छात्रों की प्रतिभा को प्रशिक्षित करना और उन्हें बेहतरीन भविष्य के लिए आगे बढ़ाना है। ये स्कूल साथ ही खेल, योग और अन्य सह पाठ्यचर्या गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।
वेबसाईट: //www.ahlconinternational.com/
कॉन्टैक्ट: 011 4777 0777
pic: social media
सरदार पटेल विद्यालय ( Sardar Patel Vidhalaya)
sardar Patel Vidhalaya सीबीएसई से एफिलिएटेड स्कूल है। इस स्कूल की स्थापना 1958 गुजरात एजुकेशन सोसायटी के द्वारा की गई थी। इस स्कूल में डांस, सिंगिंग जैसी अलग अलग कई सारी चीजें सिखाई जाती हैं।
वेबसाईट: http://spvdelhi.org//index.php
कॉन्टैक्ट: 011 24627344 /55
pic: social media
एपीजे स्कूल ( Apeejay School)
आधुनिक और नवीनतम शिक्षण तकनीक, उदाहरण और प्रोत्साहन के जरिए से अनुशासन, साथ ही खेल गतिविधियों के लिए आदर्श के रूप में ये Apeejay School फेमस है।
Website: //www.apeejay.edu/pitampura/
कॉन्टैक्ट: ( 011) 27022140, 27012
यह भी पढ़ें: JNU Vacancy: JNU में बिना एग्जाम के नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 2.18 लाख मिलेगी सैलरी
pic: social media
मॉर्डन स्कूल ( Modern School)
इस स्कूल की स्थापना 1920 में की गई थी। ये भारत के टॉप बोर्डिंग स्कूल में से एक है। ये स्कूल सीबीएसई से एफिलिएटेड है। इसमें तकरीबन 2500 छात्र पढ़ते हैं। इसमें बोर्डिंग सुविधा उपलप्ध है।
वेबसाइट:http://www.modernschool.net
कॉन्टैक्ट: 011- 23311618/ 19/ 20
pic: social media
निर्मल भर्ती ( Nirmal Bharti)
Nirmal Society For Education Promotion की स्थापना साल 1997 में हुई थी, इस स्कूल के कैंपस में लॉन, प्लेग्राउंड में कई तरह के स्पोर्ट्स और प्रयोगशाला की व्यवस्था दे रखी गई है।
वेबसाईट: http://www.nirmalbhartia.org/
कॉन्टैक्ट: 011 45609702
pic: social media