कुमार विकास. ख़बरीमीडिया
Wolrd Cup: विश्वकप में सेमीफाइनल में भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने अपनी जगह बना ली है और कल दोपहर 2 बजे विश्वकप का पहला सेमीफाइनल मैच मेजबान भारत (India) और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े में खेला जाएगा लेकिन उससे पहले ही साउथ अफ्रीका (South Africa) के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज हाशिम अमला ने फाइनल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।
ये भी पढ़ेंः WC के महामुकाबले की शुरू हुई काउंटडाउन, भारत Vs न्यूजीलैंड
ये भी पढ़ेंः सेमीफाइनल में टीम इंडिया के लिए X-फेक्टर साबित होंगे ये फॉर्मूले
विश्वकप के पहले सेमीफाइनल कल यानी 15 नवंबर भारत और न्यूजीलैंड के बीच तो दूसरा सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 नवंबर को कोलकाता में खेला जाना है लेकिन हाशिम अमला ने सेमीफाइनल से पहले ही फाइनल के दावेदार के नाम बता दिये।
दरअसल हाशिम अमला के अनुसार भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा क्योंकि दोनों ही टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन अभी तक किया है। भारत लीग स्टेज में एक भी मैच नहीं हारा है तो वहीं साउथ अफ्रीका को दो मैचों में हार नसीब हुई थी।
जहां भारत कल न्यूजीलैंड से 2019 सेमीफाइनल हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगा तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम 1999 और 2007 वनडे विश्वकप सेमीफाइनल के हार बदला लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने होगी।