IPL 2024 में मुंबई इंडियंस में दो फाड़..टीम का होगा बंटाधार!

क्रिकेट WC खेल
Spread the love

IPL 2024: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज (Series) का आखिरी टेस्ट 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। जहां टीम इंडिया (Team India) जीत दर्ज कर सीरीज 4-1 से अपने नाम करने की कोशिश करेगी।
ये भी पढ़ेः IPL-2024: धोनी की टीम को लगा बड़ा झटका, IPL से बाहर हुआ यह स्टार

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
22 मार्च से आईपीएल की शुरुआत हो रही है लेकिन इस लीग की सबसे पॉपुलर टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) इस बार आपसी कलह से गुजर रही है जहां टीम के अंदर ही 2 गुट बन गए हैं। एक गुट जहां पुराने कप्तान रोहित शर्मा के सपोर्ट में खड़ा है तो वहीं दूसरी तरफ टीम के कई खिलाड़ी अपने नए कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।

आईपीएल की शुरुआत इस बार 22 मार्च से होगी जिसमें पहला मैच चैनई और बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। तो वहीं मुंबई इंडियंस अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च से करेगी जहां उसका मुकाबला गुजरात से होगा। लेकिन इसबार मुंबई इंडियंस लगभग 1 दशक बाद नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी।

Pic Social Media

सीजन शुरू होने से कुछ महीना पहले ही मुंबई ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटा दिया था। और हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड कर टीम का कप्तान घोषित कर दिया था। पंड्या के कप्तान बनते ही मुंबई के कुछ खिलाड़ियों ने नराजगी जताई थी। माना जा रहा है कि इस बार आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस दो गुट में नजर आने वाली है।

हार्दिक पंड्या के कप्तान बनने के बाद ईशान किशन सीजन की शुरुआत से पहले ही बड़ौदा पहुंच गए थे, जहां पर ईशान, हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या के संग आईपीएल 2024 की तैयारियों में जुटे थे। उन्होंने आईपीएल 2024 के लिए रणजी ट्रॉफी 2023-24 में भी भाग नहीं लिया था। ऐसे में फैंस ये दावा कर रहे हैं कि हार्दिक पंड्या की वजह से उन्होंने रणजी ट्रॉफी को महत्व नहीं दिया और अपना पूरा ध्यान आईपीएल पर केंद्रीत किया है।

वहीं दूसरी तरफ जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाया गया था तब मुंबई के दो दिग्गज खिलाड़ी मैनेजमेंट के इस फैसले से नाखुश दिखे थे। हिटमैन को कप्तानी से हटाए जाने के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर दिल टूटने वाला इमोजी भी साझा किया था। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने भी अपने सोशल मीडिया पर नराजगी जाहिर की थी। जाहिर है कि ये दो दिग्गज खिलाड़ी हार्दिक पंड्या के कप्तान बनाए जाने से खफा दिखे थे। ऐसे में कहा जा सकता है कि मुंबई इंडियंस का दो गुट हो चुका है।

Pic Social Media

इसके अलावा हार्दिक पांड्या का एक बयान भी काफी वायरल हो रहा है जिसे फैन्स रोहित शर्मा से जोडकर देख रहे है। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में पहुंचे थे। इस शो के दौरान दर्शकों से हार्दिक के जन्मदिन के बारे में पूछा गया। इंटरव्यूअर ने उन्हें बताया कि 11 अक्टूबर को महान बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का जन्मदिन भी है। इसके बाद पंड्या ने अमिताभ के साथ अपने पिता की भावुक बातचीत की दिल छू लेने वाली यादें शेयर की। इसके बाद उन्होंने अभिनेता अमिताभ बच्चन का एक डायलॉग कहा, ‘रिश्ते में तो हम तुम्हारे कैप्टन लगते हैं, नाम है पंड्या’। इसके बाद फैंस तालियां बजाने लगे।

लेकिन अब इसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फैंस नाराज हो गए हैं और कह रहे हैं कि हार्दिक का इशारा रोहित की तरफ था। अब ये देखने वाली बात होगी कि अपनी कप्तानी में गुजरात को चैंपियन बनाने वाले हार्दिक पांड्या इस सीजन मुंबई की टीम को कैसे आगे लेकर बढ़ते है।