Hardik Pandya Divorce हार्दिक और नताशा की शादी 4 साल ही चली।
Hardik Pandya Divorce: भारतीय टीम के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic) के बीच पिछले कुछ समय से चल रही तलाक की खबरों पर मुहर लग गई है और अब इन दोनों की राहें जुदा हो गई है। हार्दिक और नताशा ने खुद ही अपनी तलाक की खबर की पुष्टि कर दी है।
ये भी पढ़ेः KL Rahul ने खरीदा करोड़ों का आलीशान बंगला, इस सुपरस्टार के बने पड़ोसी
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic) की शादी 4 साल ही चली। दोनों ने 31 मई 2020 को शादी की थी। नताशा कुछ दिन पहले ही बैग पैक कर अपने पैरेंट्स के पास चली गई थीं। जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि हार्दिक और उनकी पत्नी के बीच तलाक हो गई है। हार्दिक और नताशा ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अलग होने की जानकारी शेयर की। दोनों ने अपने वॉल पर एक ही पोस्ट शेयर की है। हार्दिक और नताशा ने इसके बाद कॉमेंट सेक्शन ऑफ कर दिया है।
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने लिखा है, ‘नताशा और मैंने चार साल साथ रहने के बाद आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है। हमने इस रिश्ते को बचाने के लिए पूरी कोशिश की और अपना सब कुछ लगा दिया। लेकिन अब हमें लगता है कि हम दोनों के लिए यही सही फैसला है। यह हमारे लिए बहुत मुश्किल फैसला था। हमने साथ में खुशी के पल बिताए, एक दूसरे के सम्मान का ख्याल रखा, साथ एंजॉय किया और एक फैमिली के तौर पर आगे बढ़े।
हार्दिक और नताशा ने अपने बेटे की परवरिश का प्लान भी बताया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘हम अगस्त्य को पाकर खुशकिस्मत हैं। वह हमारी जिंदगी का आधार बना रहेगा। हम दोनों मिलकर उसकी परवरिश करेंगे। हम सुनिश्चित करेंगे कि उसे दुनिया की सारी खुशियां मिले। इसके लिए हम जो कर सकेंगे, वह सब करेंगे। उम्मीद है कि हमें आपका सपोर्ट मिलेगा और आप इस मुश्किल घड़ी में हमारी प्राइवेसी को समझ सकेंगे।’
ये भी पढ़ेः डांस कर विवादों में फंसे लीजेंड चैंपियन युवी और भज्जी, इस कमेटी ने लगाई फटकार
हार्दिक और नताशा ने दो बार शादी की थी। पहले पहले 2020 में लॉकडाउन के बीच ही दोनों ने एक निजी समारोह में शादी की। फिर इसके बाद पिछले साल फरवरी में भी हार्दिक और नताशा ने दोबारा शादी की। इस बार भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उदयपुर में रॉयल अंदाज में इस कपल ने अपनी दूसरी शादी की थी। 2020 के न्यू ईयर के मौके पर हार्दिक ने नताशा के इंगेजमेंट का ऐलान किया था।
गौरतलब है कि बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे के गुरुवार को भारतीय टीम की घोषणा की। रोहित के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव को नया कप्तान बनाया गया है। हार्दिक पांड्या भी कप्तानी की रेस में थे,लेकिन उन्हें कप्तान नहीं बनाया गया। यही नहीं, हार्दिक से उपकप्तानी भी छिन गई है। वनडे और टी20 में शुभमन गिल को नया उपकप्तान बनाया गया है।