Delhi के IGI एयरपोर्ट पर अचानक मचा हड़कंप..एयरपोर्ट अफ़सरों के पसीने छूटे

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi News: राजधानी दिल्ली के IGI एयरपोर्ट (IGI Airport) से डराने और हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि एयर इंडिया (Air India) के एक पायलट ने विदेश से भारत आने वाली फ्लाइट को शराब पीकर उड़ाया। इसपर एयर इंडिया ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उस पायलट को कंपनी से बाहर कर दिया है। पायलट के शराब पीने की पुष्टि भारत में जहाज के लैंड होंने के बाद ब्रेथ एनालाइजर (Breath analyzer) टेस्ट में हुई। टाटा समूह की एयरलाइन उस कैप्टन के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराएगी। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते फुकेत-दिल्ली फ्लाइट के दिल्ली में लैंड होने के बाद क्रू मेंबर का ब्रेथ एनालाइजर परीक्षण किया गया था।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Noida: सागर रत्ना,मिठास,नज़ीर समेत कई रेस्टोरेंट में हड़कंप क्यों मचा है

igi airport
Pic Social media

इसको लेकर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने कहा कि हम इन चीजों को कतई बर्दाश्त नहीं करते हैं और कड़ी कार्रवाई करते हैं। उस पायलट की न सिर्फ नौकरी छीन ली गई है, बल्कि उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। शराब के नशे में उड़ान भरना एक आपराधिक कृत्य है।

बता दें कि पायलट (Pilot) एक नए कप्तान के लिए ट्रेनिंग फ्लाइट उड़ा रहा था। घरेलू फ्लाइट्स का संचालन करने वाले पायलटों और केबिन क्रू को उड़ान से पहले बीए परीक्षण से होकर गुजरना होता है। भारत के भीतर फ्लाइट्स में शराब परोसी या बेची नहीं जाती है। विदेश से आने वाले फ्लाइट्स के लैंड होने के बाद क्रू मेंबर्स का बीए टेस्ट किया जाता है। बता दें कि 2023 के पहले छह महीनों में 33 पायलट और 97 केबिन-क्रू मेंबर अपने ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में विफल रहे थे।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली मेट्रो से लेकर नोएडा में स्टंट दिखाने वाली लड़कियों की पहचान हो गई

Pic Social Media

पहली बार टेस्ट में विफल होने का मतलब तीन महीने के लिए लाइसेंस का निलंबन है। वही व्यक्ति दूसरी बार ऐसा करता पाया जाता है तो उसका लाइसेंस तीन साल के लिए निलंबित कर दिया जाता है। तीसरी बार का मतलब है कि लाइसेंस कैसिंल कर दिया जाता है।