Punjab Weather Forecast: पंजाब के कई जिलों में झमाझम बारिश (Rain) होने की संभावना है। पंजाब में एक सप्ताह में दूसरा वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव (Western Disturbance Active) हो रहा है। इसका असर पंजाब में रहने वाला है। वहीं मौसम विभाग ने बारिश होने की संभावनाएं जताई हैं। मौसम विभाग (Weather Department) ने वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते मौसम में आए बदलावों के बाद पंजाब में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की महिमा..बेटे के लिए UK से आए परिवार ने की अरदास, बोलने लग पड़ा बेटा
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक पंजाब में बारिश होने की संभावना बनी हुई है। जिसमें पठानकोट, अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, मोहाली व पटियाला में ऑरेंज और अन्य पूरे पंजाब में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने अलर्ट (Alert) जारी किया है। जिसके मुताबिक अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, बठिंडा और मानसा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
1 सप्ताह में दूसरा वेस्टर्न डिस्टरबेंस हुआ एक्टिव
पंजाब में 1 सप्ताह में ये दूसरा वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव (Western Disturbance Active) हुआ है। पहले वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर 10 अप्रैल को देखने को मिला था। माझा के कुछ शहरों में बारिश हुई थी। लेकिन अब दूसरा वेस्टर्न डिस्टरबेंस आज एक्टिव हो चुका है। जिसका असर मंगलवार तक रहने वाला है। सोमवार भी पंजाब के 6 जिलों में तेज बारिश की संभावना बनी हुई हैं।
ये भी पढ़ेः बैसाखी के मौके पर पंजाब के CM भगवंत मान ने दी बड़ी खुशखबरी
पंजाब के शहरों का तापमान जानिए
अमृतसर: जिले में आज बारिश का अलर्ट है। बादल छाए रहेंगे। तापमान 21 से 33 डिग्री के करीब बना रहेगा।
जालंधर: जिले में आज बारिश का अलर्ट है। बादल छाए रहेंगे। तापमान 20 से 34 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।
लुधियाना: जिले में आज बारिश की संभावनाएं बन रही हैं। बादल छाए रहेंगे। तापमान 21 से 34 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।
पटियाला: जिले में बारिश होने की संभावना है। बादल छाए रहेंगे। तापमान 20 से 34 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।
मोहाली: जिले में बारिश के आसार हैं। आसमान में बादल छाए रहेंगे। तापमान 21 से 33 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।