Punjab की शान और सम्मान से समझौता नहीं: CM मान

चुनाव 2024 पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब के सीएम मान ने कहा कि पंजाब (Punjab) की शान और सम्मान से समझौता नहीं। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पंजाब ने सुशील कुमार रिंकू और शीतल अंगुराल के बीजेपी (BJP) में शामिल होने पर उन्हें गद्दार करार दिया। सीएम मान ने कहा कि दोनों नेताओं को लोगों ने इसलिए चुना था क्योंकि वे आप के टिकट पर मैदान में थे लेकिन उन्होंने जालंधर (Jalandhar) की जनता और उनके भरोसे को धोखा दिया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Chandigarh Metro प्रोजेक्ट..गेमचेंजर रूट का रोडमैप देख लीजिए

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने अपने सोशल मीडिया X पर लिखा कि ‘अपने वल्लों तां डरेया वड्डे घर जांदा है, पर विच समुंदर जाके मरर जांदा है, अस्सी गरदन सीधी रखन दा मुल उतार रहें हन, बेशर्मां दा तां निवीं पा के वी सर जांदा है।’ उन्होंने कहा कि वह पंजाब के गौरव और सम्मान की रक्षा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हैं।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आप पंजाब ने एक बयान जारी कर कहा कि सुशील रिंकू को पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) में लोगों ने हरा दिया था, लेकिन आम आदमी पार्टी ने उन्हें उठा लिया और जालंधर से सांसद बना दिया। सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और सीएम भगवंत मान दोनों ने उनके लिए प्रचार किया और उन्हें भारी जीत दिलाने में मदद की। पर वह गद्दार निकले। वह केवल इसलिए जीते क्योंकि वह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार थे, लेकिन उनके विश्वासघात को देखने के बाद जालंधर के लोग उन्हें पूरी तरह से खारिज कर देंगे।

शीतल अंगुराल के बारे में पार्टी ने कहा कि बीजेपी (BJP) विपक्षी नेताओं को अपनी पार्टी में लाने के लिए बड़े ऑफर देती है। और एक मजबूत नेता ही भ्रष्टाचार और तानाशाही के खिलाफ लड़ाई में टिक सकता है। पंजाब के लोगों ने कभी किसी गद्दार का साथ नहीं दिया और आने वाले चुनावों में वे एक बार फिर ऐसे लोगों को उनकी असली जगह दिखा देंगे और आम आदमी पार्टी को वोट देंगे।