Suresh Raina: पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां हिमाचल के कांगड़ा में सड़क दुर्घटना (Road Accident) में उनके भाई समेत 2 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद पूरे परिवार (Family) में मातम छाया हुआ है। मरने वालों युवकों में एक पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के मामा का बेटा बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ेः ICC Rankings: टीम इंडिया से छीनी टेस्ट की बादशाहत, इस टीम को हुआ बड़ा फायदा
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे गग्गल में हिमाचल टिम्बर (Himachal Timber) के पास अज्ञात वाहन चालक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कूटी को टक्कर मारने के बाद वो मौके से फरार हो गया। इस हादसे में स्कूटी चालक और रैना के ममेरे भाई सौरव कुमार निवासी गग्गल और शुभम निवासी कुठमां की मौत हो गई। गग्गल पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपी शेर सिंह निवासी वाहन को जिला मंडी से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (तेज ड्राइविंग) और 304 ए (लापरवाही से मौत का कारण) के साथ-साथ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 187 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ेः IPL के बीच 20 साल के युवा खिलाड़ी की मौत, एक दिन पहले लिया था 3 विकेट
हादसे की जानकारी देते हुए एसपी कांगड़ा शालिनी अग्रिहोत्री (Kangra Shalini Agrihotri) ने बताया कि गग्गल पुलिस थाना के अंतर्गत मंगलवार रात हिट एंड रन का मामला सामने आया है। इन युवकों को टक्कर मारकर गाड़ी चालक मौका से फरार हो गया था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा फरार वाहन चालक का पीछा किया गया, जिसे मंडी से डिटेन किया गया, जिसे वापिस कांगड़ा लाया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।