Delhi में 90 लाख की चोरी..पढ़िए सनसनीख़ेज वारदात

दिल्ली दिल्ली NCR

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Delhi Crime:
राजधानी दिल्ली के मॉडल टाउन क्षेत्र की ईश्वर कालोनी (Ishwar Colony) में कपड़ा व्यापारी के घर करीब 90 लाख रुपये की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। व्यापारी परिवार (Business Family) के साथ सुबह वृंदावन गया था और शाम को घर लौटा तो चोरी के बारे में पता लगा। चोरों ने पहले घर के 4 ताले तोड़े और फिर 9 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी व डायमंड आभूषण (Jewelry) लेकर फरार हो गए। पुलिस (Police) ने घर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः साइबर ठगों का नया जाल..कूरियर चार्ज के नाम पर महिलाओं से ठगी

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः आ गई आयुष्मान कार्ड की लिस्ट..अपना नाम ऐसे चेक करें
आपको बता दें कि दिल्ली (Delhi) के कृपाल बाग रोड स्थित ईश्वर कालोनी में 4 मंजिल इमारत (Floor Building) पर रहने वाले कपड़ा व्यापारी जतिन अग्रवाल (Jatin Agarwal) ने बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ सुबह करीब 8 बजे वृंदावन के लिए घर से निकले थे। कुछ समय बाद बेटा और बेटी भी अपने-अपने काम के सिलसिले में घर से चले गए। लगभग 4 बजे घर में चोरी की सूचना मिली।

सीसीटीवी कैमरे में दिखे हेलमेट पहने 2 लोग

दक्षिणी दिल्ली में कपड़े के व्यापार करने वाले जतिन ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) की फुटेज में हेलमेट पहने 2 युवक लिफ्ट से 4 मंजिल पर आते दिख रहे हैं। चोरों ने पहले लोहे के मेन गेट का ताला तोड़ा। इसके बाद लकड़ी के दूसरे गेट का सेंट्रल लॉक तोड़कर घर के अन्दर आ गए। फिर कमरे का ताला और इसके बाद अलमारी का ताला तोड़कर कैश रुपये (Cash Rupees) व आभूषण 4 बैग में भरकर फरार हो गए। जहां फुटेज में चोर सीढ़ियों (Thief Stairs) से उतरे और स्कूटी पर बैठकर जाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि चोर नौ लाख रुपये नकद और करीब 80 लाख मूल्य के सोने, चांदी और डायमंड आभूषण चुरा ले गए। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है और पुलिस छानबीन शुरू कर दी है।

चोर स्कूटी पर लगा रखी थी फर्जी नंबर प्लेट

पुलिस ने जिस स्कूटी पर 2 संदिग्ध युवक जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उसके नंबर की पड़ताल की तो फर्जी नंबर निकला। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात के समय स्कूटी पर चोरों ने फर्जी नंबर प्लेट (Fake Number Plate) लगा रखी थी। स्कूटी की प्लेट पर जो नंबर लिखा था। उसी नंबर के वाहन मालिक तक पुलिस पहुंची तो पता लगा कि उसकी स्कूटी उसके पास है। सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध जिस स्कूटी पर जाते नजर आ रहे हैं, उसकी नंबर प्लेट और असल मालिक की स्कूटी की नंबर प्लेट का डिजाइन अलग-अलग पाया गया।

आर्टिफिशियल ज्वेलरी छोड़ गए चोर

पुलिस ने बताया कि चोर इतने शातिर और चालाक थे कि असली आभूषण के बीच आर्टिफिशियल ज्वेलरी (Artificial Jewelry) भी रखी थी। लेकिन चोर सोने-चांदी व डायमंड के आभूषण ले गए और आर्टिफिशियल ज्वेलरी छोड़ गए। वहीं कपड़ा व्यापारी जतिन अग्रवाल बताते हैं कि आर्टिफिशियल ज्वेलरी बिल्कुल असली जैसी हैं। आम आदमी दोनों में फर्क नहीं कर सकते है। लेकिन चोरों को इतनी गहरी परख थी कि केवल सोना-चांदी व डायमंड आभूषण ही चुराए।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi