Greater Noida

Greater Noida के इस बिल्डर की मुश्किलें बढ़ने वाली है!

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida के इस बिल्डर की बढ़ जाएगी परेशानी, जारी हुई RC

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के एक बिल्डर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि यूपीसीडा ने लीज रेंट राशि जमा न करने पर शिवालिक होम्स सोसायटी (Shivalik Homes Society) के बिल्डर प्रबंधन के खिलाफ आरसी (RC) जारी की है। जिला प्रशासन ने सोसायटी में मुनादी कराकर 24 घंटे के भीतर बिल्डर को बकाया जमा करने का निर्देश दे दिया है। बता दें कि यूपीसीडा (UPSIDA) का बिल्डर पर 92 लाख 14 हजार 200 रुपये बकाया है। पैसे जमा न होने के कारण से ओसी सीसी भी रुकी पड़ी है, जिससे रजिस्ट्री (Registry) नहीं हो पा रही है।
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad: ग़ाज़ियाबाद में घर बनाने वालों के लिए अच्छी खबर आ गई

Pic Social media

आपको बता दें कि कॉसमॉस इन्‍फ्रास्टेट प्राइवेट लिमिटेड (Cosmos Infraestate Private Limited) के खिलाफ यूपीसीडा अथॉरिटी ने कार्रवाई की है। मंगलवार को लीज रेंट की बकाया राशि जमा न करने के मामले में बिल्डर के खिलाफ आरसी जारी कर दी गई है। भू राजस्व विभाग ने बिल्डर के खिलाफ 92 लाख 14 हजार 200 रुपये की आरसी की वसूली के लिए मुनादी करके जल्द से जल्द राशि को जमा करने के का निर्देश दिया है।

यूपीसीडा के क्षेत्रीय अधिकारी अनिल कुमार शर्मा के मुताबिक सूरजपुर साइट सी एरिया में शिवालिक होम्स सोसायटी बनी हुई है। ग्रुप हाउसिंग प्लॉट एचआरए क्षेत्र फल 11820.40 वर्ग मीटर आवंटित किया गया था। प्लॉट का पट्‌टा साल 2011 को विलेख (Deed) दिया गया। इसके बाद साल 2011 को प्लॉट का कब्जा प्रदान किया गया। वर्ष 2018 से आवंटी की ओर से लीजमेंट का भुगतान नहीं किया जा रहा है। संपूर्णता प्रमाण पत्र भी जमा नहीं किए गए हैं। प्लॉट के खिलाफ आवंटी की तरफ से न ही बकाया देयों का भुगतान किया गया और न ही संपूर्णता प्रमाण पत्र से संबंधित बोधित प्रपत्रों को ही पेश किया गया है। इस वजह से इस सोसायटी के फ्लैटों की रजिस्ट्री रुकी पड़ी है।

ये भी पढे़ंः Traffic Challan: नोएडा के इन 3 रूट पर दबाकर कट रहे हैं चालान

उन्होंने आगे कहा कि इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए कॉसमॉस ग्रुप के प्रबंध निदेशक कैलाश चौहान के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। भू राजस्व विभाग से वसूली के लिए 92 लाख 14 हजार दो सौ रुपये की आरसी जारी करते हुए मांग की है।