T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 1 जून से शुरू हुए टी20 विश्वकप (T20 World Cup) के लिए आईसीसी (ICC) ने विजेता टीम को दी जाने वाली प्राइज मनी (Prize Money) में बड़ा इजाफा किया है। आईसीसी ने विजेता टीम (Winning Team) के लिए 20.36 करोड़ रुपये (2.45 मिलियन यूएस डॉलर) की राशि इनाम में रखी है। पिछले किसी भी टी20 विश्व कप टीम में विजेता टीम को इतने रुपये नहीं मिले थे।
ये भी पढ़ेः टीम में मौका नहीं मिलने से नाराज रहाणे ने लिया बड़ा फैसला, अब इस देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट
ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।
वहीं फाइनल में हारने वाली टीम यानी उप-विजेता को लगभग 10.64 करोड़ रुपये (1.28 मिलियन डॉलर) मिलेंगे। जबकि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बाकी दो टीमों को एक समान 6.54 करोड़ (787,500 डॉलर) दिए जाएंगे। टी20 वर्ल्ड कप में इस बार 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। हर टीम को आईसीसी की तरफ से कुछ ना कुछ राशि दी जाएगी। सुपर-8 (दूसरे राउंड) से आगे नहीं बढ़ने वाली टीमों में से प्रत्येक को 382,500 डॉलर (लगभग 3.17 करोड़ रुपये) मिलेंगे।
वहीं नौवें से 12वें स्थान तक रहने वाली टीमों में प्रत्येक को 247,500 डॉलर (लगभग 20.57 करोड़ रुपये) मिलेंगे। जबकि 13वें से 20वें स्थान तक रहने वाली टीमों में से प्रत्येक को 225,000 डॉलर (लगभग 1.87 करोड़ रुपये) मिलेंगे। इसके अलावा मैच जीतने पर (सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़कर) टीमों को अतिरिक्त 31,154 डॉलर (लगभग 25.89 लाख रुपये) मिलेंगे। टी20 वर्ल्डकप के लिए कुल 11.25 मिलियन डॉलर (लगभग 93.51 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी तय की गई है।
ये भी पढ़ेः T-20 वर्ल्डकप के बीच इस खिलाडी ने रचाई शादी, KKR को बना चुका है चैंपियन
टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में शुरुआती राउंड यानी ग्रुप स्टेज में 40 मैच खेले जाएंगे। 20 टीमों को पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप स्टेज में अपने-अपने ग्रुप पर शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें सुपर-8 में पहुंचेंगी। इसके बाद सुपर-8 राउंड की शुरुआत होगी। फिर सेमीफाइनल और 29 जून को बारबाडोस (Barbados) में फाइनल मैच खेला जाएगा। आईसीसी ने प्राइज मनी का एलान करते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट कई मायनों में ऐतिहासिक है, इस वजह से प्राइज मनी भी ऐतिहासिक रखा गया है। हम इसे सबसे सफल टी20 विश्व कप बनाना चाहते हैं।