Rajasthan News: फरीदाबाद में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Minister Amit Shah) की अध्यक्षता में आयोजित उत्तर क्षेत्रीय परिषद की 32वीं बैठक में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने राज्य की तेज़ रफ्तार विकास यात्रा का प्रभावशाली चित्र प्रस्तुत किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्र और राज्य सरकार के समन्वित प्रयासों से ही विकसित भारत@2047 का सपना साकार होगा। पढ़िए पूरी खबर…

22 जिलों में किसानों को दिन में बिजली
सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि राजस्थान के 22 जिलों में अब किसानों को दिन के समय निर्बाध बिजली मिल रही है। सौर ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य देश में नंबर-वन बना हुआ है। पीएम कुसुम योजना के तहत 2,215 मेगावाट के सौर संयंत्र स्थापित हो चुके हैं। 11 लाख स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं और एटीएंडसी लॉस 21.81 प्रतिशत से घटकर मात्र 15.27 प्रतिशत रह गया है।
कानून-व्यवस्था में ऐतिहासिक सुधार
मुख्यमंत्री ने गर्व से कहा कि पुलिस मोबाइल यूनिट बढ़ने से औसत रिस्पांस टाइम 21 मिनट से घटकर सिर्फ 13 मिनट रह गया है। पोक्सो एक्ट के मामले अब औसतन 58 दिन में और दुष्कर्म के मामले 48 दिन में निपट रहे हैं। सीएम ने केंद्र से पॉक्सो मामलों के लिए 15 अतिरिक्त फास्ट ट्रैक कोर्ट की मांग भी रखी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
स्वास्थ्य और पोषण में देश में अव्वल राजस्थान
राजस्थान ने स्वास्थ्य बीमा योजना से 88 प्रतिशत आबादी को कवर कर देश में पहला स्थान हासिल किया है। मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना से 3-6 साल के बच्चों को हफ्ते में 5 दिन गर्म दूध मिल रहा है। मां वाउचर योजना और लाडो प्रोत्साहन योजना से महिलाओं-बेटियों का सशक्तिकरण हो रहा है।
सहकारिता क्षेत्र में अमित शाह के नेतृत्व में रिकॉर्ड काम
सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में राजस्थान में सहकारिता के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। भारतीय बीज सहकारी समिति की सदस्यता में राजस्थान नंबर-1 रहा। विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना के पहले चरण में 70 गोदामों का निर्माण पूरा करने में भी राज्य सबसे आगे रहा।
ये भी पढ़ेंः UBER: UBER कैब करने वाले ग्राहकों और ड्राइवरों के लिए ज़रूरी खबर
‘गिव अप’ अभियान से 70 लाख नए जरूरतमंदों को मिला लाभ
लगभग 45 लाख सक्षम लोगों ने स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा सूची से अपना नाम हटवाया, जबकि 27 लाख के ई-केवाईसी नहीं होने से नाम कटे। इससे करीब 70 लाख नए गरीब परिवारों को राशन मिल सका।
भाखड़ा-ब्यास बोर्ड में राजस्थान की भागीदारी बढ़ी
भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड में पूर्णकालिक सदस्यों की संख्या बढ़ने से राजस्थान को बड़ा लाभ हुआ है। सीएम ने पौंग बांध और अन्य जल परियोजनाओं के लिए भी केंद्र से अतिरिक्त सहयोग मांगा।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: भजनलाल सरकार पर बढ़ा जनता का भरोसा, सर्वे में दावा- ‘काम दिख रहा है’
उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा ने बिजली, कानून-व्यवस्था, स्वास्थ्य, सहकारिता, पर्यावरण और गरीब कल्याण जैसे हर मोर्चे पर राजस्थान सरकार की शानदार उपलब्धियों को रखकर यह साबित कर दिया कि राज्य तेज़ गति से विकसित राजस्थान की ओर बढ़ रहा है।

