यूपी में IBC-24 की दस्तक..इनके हाथ में होगी कमान

TV

Jyoti Shinde,Editor

रायपुर। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ का नंबर-1 और सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज चैनल IBC24 अब उत्तरप्रदेश में भी दस्तक देने जा रहा है। ‘सवाल आपका है’ के ध्येय वाक्य के साथ IBC24 की उत्तरप्रदेश में डिजिटल लॉन्चिंग की सभी तैयारी पूरी हो चुकी है।

आगामी 15 अगस्त को IBC24 के यू ट्यूब चैनल से इसकी उत्तरप्रदेश से विधिवत शुरुआत होने जा रही है। वरिष्ठ पत्रकार वर्णित गुप्ता को उत्तर प्रदेश का स्टेट हेड नियुक्त किया गया है।

IBC24 के चेयरमैन सुरेश गोयल ने बताया कि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बाद अब IBC24 उत्तरप्रदेश में अपना अगला पड़ाव बनाने जा रहा है। गोयल ने बताया कि ना केवल राजनीतिक लिहाज से बल्कि धार्मिक, सांस्कृतिक और व्यापारिक दृष्टिकोण से भी उत्तरप्रदेश भारत का महत्वपूर्ण प्रदेश है। गोयल ने भरोसा दिलाया कि IBC24 उत्तरप्रदेश की जनाकांक्षाओं को पूरा करने में अपनी अहम पत्रकारीय भूमिका निभाएगा।

वहीं IBC24 के एडिटर इन चीफ रवि कांत मित्तल के मुताबिक उत्तरप्रदेश में चैनल के डिजिटल लॉन्चिंग की सभी तैयारी पूरी हो चुकी है। वर्णित गुप्ता को उत्तर प्रदेश के न्यूज ऑपरेशंस और एडिटोरियल स्ट्रैटेजी की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। वर्णित गुप्ता इंडिया टीवी, इंडिया अहेड समेत तमाम चैनलों में अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। वर्णित पेशेवर वर्चुअल रियलिटी फिल्ममेकर भी हैं। रविकांत मित्तल ने बताया कि IBC24 की प्राथमिकता खबरों को सबसे पहले और प्रमाणिकता के साथ पहुंचाने की रहेगी जिसकी कसौटी पर IBC 24 पहले ही खुद को खरा साबित कर चुका है।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के पहले सेटलाइट चैनल का गौरव रखने वाला IBC24 पिछले 15 सालों से सबसे भरोसेमंद और लोकप्रिय चैनल के रूप में स्थापित है। IBC24 चैनल एयरटेल, वीडियोकॉन, टाटा स्काई, डिश टीवी जैसे सभी नामी ब्राडकॉस्ट प्लेटफार्म के अलावा सभी ओटीटी प्लेटफार्म और लोकल केबल नेटवर्क पर प्रसारित हो रहा है।  IBC24 डिजिटल प्लेटफार्म पर भी अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करा रहा है। IBC24 वेबसाइट के अलावा यू ट्यूब चैनल भी संचालित कर रहा है जिसके सब्सक्राइबर की संख्या लाखों में है।

ख़बरीमीडिया की तरफ से वर्णित गुप्ता को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

READ :  Varnit Gupta, Khabrimedia, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism