उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Greater Noida: दीवाली का त्यौहार करीब है ऐसे में बाजारों में सामानों पर खास डिस्काउंट भी मिल रहा है। अगर आप भी इस दिवाली (Diwali) अपने घर को सजाने के लिए फर्नीचर (Furniture) बदलना चाहते हैं और बजट कम है तो परेशान न होइए यह खास ख़बर आपके लिए ही है। हम आपको नोएडा (Noida) के ऐसे बाजार के बारे में बताएंगे, जहां से आप बेहद कम दामों पर होम डेकोर के आइटम और अच्छी क्वालिटी के फर्नीचर खरीद सकते हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Greater Noida में आलीशन होटल बनाने के लिए प्लॉट की स्कीम
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने वाली ख़बर आ गई
यह फर्नीचर मार्केट ग्रेटर नोएडा के वेस्ट में शाहबेरी के पास है। यहां घरेलू फर्नीचर में A to Z सब कुछ मिलेगा। साथ ही आपको बाकी जगहों से दामों में भी कमी देखने को मिलेगी। क्वालिटी भी अच्छी मिलेगी। वहीं, दिवाली के मौके पर यहां पर 20 से 25 परसेंट की छूट भी मिल रही है। ऐसे में पर्व पर यह डबल फायदे वाली बात है। दिल्ली एनसीआर के सभी इलाकों से सस्ता यहां पर आपको सोफा, बेड, टेबल, चेयर से लेकर घरेलू फर्नीचर सभी सामान कम से कम दामों में उपलब्ध होगा।
फर्नीचर पर खास छूट
फर्नीचर की दुकान चलाने वाले फईम हैदर ने जानकारी दी कि वह मूल रूप से यूपी के मुरादाबाद के निवासी हैं और यहां पर आठ- नौ साल से सोफे की दुकान चला रहे हैं। इनके पास हर तरीके के सोफे हैं। सोफा वह खुद बनाके बेचते हैं। उन्होंने बताया कि 15000 से लेकर हमारे पास 45000 तक के सोफे हैं। इस मार्केट में पूरे दिल्ली एनसीआर में सबसे सस्ता फर्नीचर मिलेगा। उनका कहना है कि कोई सोफा दिल्ली में 70000 रुपए का है तो वह इस मार्केट में और हमारे पास 40000 से 45000 में मिल जाएगा। साथ ही इस दिवाली के मौके पर 20 से 25 परसेंट की छूट भी मिल रही है।
कम दामों में मिल जाएगा घर सजाने के सामान
मुस्तेहसन जो बेड के साथ-साथ फर्नीचर के घरेलू सामान भी बेचते हैं, उनका कहना है कि हमारे पास 7000 से लेकर 35000 से 40000 तक के बेड उपलब्ध हैं। मीडियम रेंज की बात करें तो यह 20000 से 25000 तक के बेड हमारे पास हैं। एनसीआर की सबसे सस्ती और अच्छी फर्नीचर मार्केट है। फर्नीचर के मामले में इसलिए ऑफर हम कम ही देते हैं। अगर कोई ग्राहक हमारे पास आता है तो कुछ परसेंट उसे छूट दे दी जाती है।