Ghaziabad के इस स्कूल की बस पलटी..4 बच्चों की हालत गंभीर

Trending गाज़ियाबाद

Ghaziabad News: गाजियाबाद के वसुंधरा स्थित होली फील्ड स्कूल की बस (Bus) पलटने से उसमें बैठे बच्चे घायल हो गए। जिसमें 4 बच्चों की हालत गंभीर (Serious) बताई जा रही है। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः हिंडन एयरबेस में सुरंग: पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़े

Pic Social Media

आपको बता दें कि गाजियाबाद के वसुंधरा स्थित होली फील्ड स्कूल (Holly Field School) की बस पलटने से उसमें बैठे बच्चे घायल हो गए। परिजनों का आरोप है कि बस का ड्राइवर गाड़ी तेज चलाता था। जिसके चलते गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें 4 बच्चों को गंभीर चोट लगने के बाद नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

जानिए क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर (Vasundhara Sector)-3 में स्थित होली फील्ड स्कूल की बस पलटने से बस में बैठे बच्चे घायल हो गए। घटना वसुंधरा वार्तालोक सोसायटी के सामने की है जब बस बच्चों को घर छोड़ने के लिए स्कूल से निकली थी। घटना के बाद से चालक फरार है। स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद आस-पास के लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

बस में सवार बच्चों को आई गंभीर चोट

घटनास्थल पर पहुंचे वसुंधरा पुलिस चौकी प्रभारी भूपेंद्र प्रताप सिंह (Bhupendra Pratap Singh) ने बताया है कि तुरंत बच्चों को वसुंधरा के ली क्रेस्ट अस्पताल में भर्ती कराया। बस में 19 बच्चे सवार थे। जिसमें से 4 बच्चों को गंभीर चोट आई है। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि बच्चों की हालत स्थिर है और इलाज चल रहा है।

Pic Tricity Today

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश स्थित गाजियाबाद में नेशनल हाईवे (National Highway) पर बस और कार के बीच हुई टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि स्कूल बस में कोई स्टूडेंट नही था। वह गलत दिशा से आ रही थी। इस मामले पर ट्रैफिक अधिकारी ने भी प्रतिक्रिया दी है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई।

स्कूल बस और एक कार के बीच एक्सीडेंट

गाजियाबाद में ट्रैफिक एडीसीपी आर के कुशवाहा सुबह करीब 6 बजे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) पर एक स्कूल बस और एक कार के बीच एक्सीडेंट हुआ है। हादसे में 6 लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई है। 2 लोग गंभीर रूप से घायल है। बस गलत लेन में आ रही थी। गलती बस चालक की है। बस ड्राइवर को पकड़ लिया गया है।