Tesla: भारत में टेस्ला ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Model Y की डिलीवरी शुरू कर दी है।
Tesla: दुनिया की दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) ने भारत में अपनी पहली कार Model Y की डिलीवरी शुरू कर दी है। इस ऐतिहासिक मौके पर कंपनी ने अपनी पहली डिलीवरी महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री को की है। मंत्री ने मुंबई स्थित टेस्ला शोरूम से यह कार रिसीव की।

जुलाई में शुरू हुई थी बुकिंग
टेस्ला (Tesla) ने जुलाई 2025 में भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, Model Y लॉन्च की थी और उसी समय मुंबई में अपना पहला शोरूम खोला। इसके बाद दिल्ली में दूसरा शोरूम शुरू किया गया। लॉन्च के बाद से देशभर में Model Y की बुकिंग शुरू हो गई थी, और अब कंपनी ने डिलीवरी शुरू कर दी है। प्रताप सरनाईक ने शोरूम के उद्घाटन के तुरंत बाद इस कार को बुक किया था और अब वह भारत में टेस्ला के पहले ग्राहक बन गए हैं।
पोते को गिफ्ट करेंगे कार
शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक (Minister Pratap Sarnaik) ने इस मौके पर कहा कि यह कार खरीदना केवल निजी निर्णय नहीं, बल्कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने का एक प्रतीकात्मक कदम है। उन्होंने कहा, ‘मैंने यह टेस्ला इसलिए खरीदी ताकि नागरिकों, खासकर युवाओं में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति जागरूकता फैले। मैं इस कार को अपने पोते को गिफ्ट करूंगा, जिससे वह छोटी उम्र से ही सस्टेनेबल परिवहन की अहमियत समझे।’
ये भी पढ़ेंः AI: AI छीन रहा है युवाओं की नौकरी, इन सेक्टर्स पर सबसे ज्यादा असर

Model Y की खासियतें
टेस्ला Model Y को भारत में दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है- रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव (LR RWD)। RWD वेरिएंट में 60 kWh की बैटरी है, जो एक बार चार्ज करने पर 500 किमी की रेंज देती है। वहीं, LR RWD वेरिएंट में 75 kWh की बैटरी है, जो 622 किमी तक की रेंज प्रदान करती है। दोनों वेरिएंट्स 201 kmph की टॉप स्पीड तक पहुंच सकते हैं। कार में सिंगल रियर-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 295 bhp की पावर देती है।
कितनी है कीमत?
टेस्ला Model Y के रियर-व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये से शुरू होती है। लॉन्ग रेंज RWD वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 67.89 लाख रुपये है। स्टैंडर्ड रंग स्टील्थ ग्रे है, जबकि पर्ल व्हाइट मल्टी-कोट, डायमंड ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू, क्विकसिल्वर, और अल्ट्रा रेड जैसे रंग अतिरिक्त कीमत पर उपलब्ध हैं। ऑन-रोड कीमत में जीएसटी, रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, और रोड टैक्स शामिल होने से यह और बढ़ सकती है।
ये भी पढ़ेंः Aadhar: Whatsapp के जरिये ऑनलाइन डाउनलोड करें आधार, ये रहे स्टेप्स
भारत में टेस्ला की बढ़ती मौजूदगी
टेस्ला (Tesla) ने भारत में अपनी मौजूदगी मजबूत करने के लिए न केवल डिलीवरी शुरू की है, बल्कि देशभर में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, जैसे चार्जिंग स्टेशन और एक्सपीरियंस सेंटर्स पर भी ध्यान दे रही है। Model Y की डिलीवरी के साथ ही टेस्ला ने भारत में अपने सफर की एक नई शुरुआत कर दी है।

