T20-WC: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में चल रहे है टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में अब सुपर-8 के मुकाबले शुरू हो गए है। आज रात 8 बजे भारत (India) का सामना अफगानिस्तान (Afghanistan) से ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल की पिच पर होगा। भारतीय टीम पहली बार इस टूर्नामेंट में अमेरिका से अलग वेस्टइंडीज में अपना मैच खेलेगी जहां पिच पूरी तरह अलग मिलने वाला है।
ये भी पढ़ेः T20-WC: नेपाल के खिलाफ ‘हाथापाई’ करना इस खिलाड़ी को पड़ा भारी, ICC ने ठोका भारी जुर्माना
भारतीय टीम (Indian Team) इस मैच को हल्के में तो नहीं लेना चाहेगी क्योंकि अफगान खिलाड़ियों की धांसू फॉर्म किसी से छुपी नहीं है। बारबडोस की पिच से गेंदबाजों को मदद मिलती है लेकिन दूसरी पारी के दौरान ऐसा ज्यादा होता है। पहले बैटिंग करने वाली टीम को फायदा होता है। बाद में बल्लेबाजी करने पर गेंदबाजों का बोलबाला रहता है। हालांकि यह पिच वैसी नहीं है जो यूएस में देखने को मिली थी।
भारत ने ग्रुप स्टेज में लगातार तीन मैच जीते जबकि एक मैच रद्द हो गया वहीं अफगानिस्तान की टीम भी 3 मैच जीतकर सुपर 8 में खेलने पहुंची है। भारत (India) ने इस मैदान पर अब तक कुल 2 मुकाबले खेले हैं। ये मुकाबले भारत ने साल 2010 के टी20 विश्व कप में खेले थे। पहला मैच भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2010 में 7 मई को खेला था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 49 रन से हराया था।
इस मैच में रोहित शर्मा ने 46 गेंदों में 79 रन की पारी खेली थी। भारत मैच (India Match) में 135 रन पर ही ऑलआउट हो गया था। वहीं, दूसरा मैच भारत ने इस मैदान पर ठीक 2 दिन बाद 9 मई को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। जहां वेस्टइंडीज ने भारत को 14 रन से हराया था।
अफगानिस्तान (Afghanistan) के कई क्रिकेटर दुनिया भर की टी20 लीग में लगातार खेलते हैं और अच्छा प्रदर्शन भी करते हैं। उस अनुभव का ही असर है जो इस टीम ने इस वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को पटकनी दे दी। इस वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज (167 रन) हैं और सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज अफगानिस्तान के फजलहक फ़ारूक (12 विकेट) हैं।
ये भी पढ़ेः T20-WC: भारत के लिए ICC ने बदल दिए सुपर-8 के नियम! जाने क्यों पड़ा ऑस्ट्रेलिया से मैच?
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जयसवाल, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल।
अफगानिस्तान टीम
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक, मोहम्मद इशाक, नांगेयालिया खरोटे, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई।