T20-WC: सुपर-8 से पहले कनाडा का परीक्षा लेगा भारत, प्लेइंग-11 में होंगे बड़े बदलवा

T-20 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

T20-WC: अमेरिका और वेस्टइंडीज में चल रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में आज टीम इंडिया (Team India) का सामना कनाडा से होगा। भारतीय टीम अपने शुरुआती तीनों मैच जीतकर पहले ही सुपर-8 में प्रवेश कर चुकी है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैच में बैंच पर बैठे खिलाड़ियों को टीम में मौका दे सकते है। वहीं, कनाडा टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है. यह मुकाबला उनका इस टी20 वर्ल्‍ड कप का आखिरी मैच होगा।
ये भी पढ़े: T20-WC: PNG को हरा AFG की सुपर-8 में धमाकेदार एंट्री, न्यूजीलैंड का सपना हुआ चकनाचूर

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।

हालांकि भारत-कनाडा मैच (India-Canada Match) बारिश की भेंट भी चढ़ सकता है। फ्लोरिडा में इस वक्‍त काफी ज्‍यादा बारिश हो रही है। भारत की टीम का सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से मुकाबला होगा। तीसरी टीम का नाम अभी फाइनल नहीं हो सका है। सुपर-8 से कुल चार टीमें निकलकर आएगी, जिसके बाद सेमीफाइनल और फिर फाइनल मैच खेला जाएगा।

भारतीय टीम न्यूयॉर्क से 1850 किमी की यात्रा करके फ्लोरिडा पहुंची है और उम्मीद है कि शहर बदलने के साथ कोहली का भाग्य भी बदलेगा। ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम की पिच से गेंदबाजों को शायद न्यूयॉर्क जितनी मदद नहीं मिले जहां की पिच पर असमान उछाल था और धीमा आउटफील्ड के कारण क्रिकेट से अधिक मैदान और पिच की चर्चा हो रही थी। कोहली के ऊपर से हालांकि इस तथ्य से दबाव कुछ कम होगा कि उनके खराब प्रदर्शन का असर टीम के प्रदर्शन पर नहीं पड़ा है।

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आमतौर पर विजयी संयोजन में बदलाव नहीं करते हैं और इसी कड़ी में माना जा रहा है कि कनाडा के खिलाफ भी भारतीय एकादश में कोई बदलाव नहीं होगा। हालांकि, सुपर आठ चरण से पहले भारत के पास सुधार करने का यह अंतिम अवसर भी होगा। भारत के लिए आगे की राह कठिन होगी और भारतीय टीम को इससे पहले अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा जो पिछले दो मैचों में अच्छी नहीं रही है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः T20-WC: सुपर-8 में इस दिन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, इन दो टीमों से भी होगा मुकाबला

अगर भारत यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को मौका देता है तो वह पारी का आगाज करेंगे और ऐसे में कोहली को अपने तीसरे नंबर पर लौटना होगा।भारतीय टीम कनाडा के खिलाफ कुलदीप यादव या युजवेंद्र चहल या फिर दोनों को मौका देने के बारे में सोच सकती है। ऐसी स्थिति में भारत को जडेजा और अक्षर पटेल को ब्रेक देना पड़ सकता है।

आपको बता दें कि भारत पहले ही सुपर-8 में पहुंच चुका है जहां उसका पहला मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान के साथ होगा तो वहीं दूसरा मैच 22 जून को बांग्लादेश या नीदरलैंड से पड़ सकता है। इसके अलावा भारत सुपर-8 में अपना अंतिम मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ 24 जून को खेलेगा इसलिए ये मैच भारतीय टीम के नजरिये से काफी अहम साबित हो सकता है।