ICC changed rules in T20-World-Cup

T20-WC: भारत के लिए ICC ने बदल दिए सुपर-8 के नियम! जाने क्यों पड़ा ऑस्ट्रेलिया से मैच?

T-20 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

T20 World Cup: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में चल रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में ग्रुप स्टेज के मैच खत्म हो चुके है और कुल 8 टीमों ने अगले दौर यानी कि सुपर-8 के लिए प्रवेश कर लिया है। इन 8 टीम को 2 ग्रुप में रखा गया है और सभी टीम कुल 3 मैच खेलेंगी जिसमें से हर ग्रुप से कुल 2-2 टीमें सेमीफाइनल (Semi-finals) के लिए प्रवेश करेंगी। सुपर-8 में भारत के प्रवेश करने के साथ ही एक सवाल खड़े होने लगे है कि क्या आईसीसी (ICC) ने टीम इंडिया के लिए सुपर-8 के नियम बदलवा कर दिए है।
ये भी पढ़ेः न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास, T20 वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन से था निराश


ये सवाल इसलिए पूछे जा रहे है क्योंकि आईसीसी (ICC) ने टूर्नामेंट से पहले जो शेड्यूल जारी किया था उस हिसाब से ग्रुप-1 में भारत, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीम को होना चाहिए था। जबकि ग्रुप-2 में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, USA और अफगानिस्तान की टीम को होना चाहिए। लेकिन आईसीसी ने जो सुपर-8 के ग्रुप बनाए हैं, उसमें ग्रुप-1 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को शामिल किया गया है। जबकि ग्रुप-2 में वेस्टइंडीज, USA, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका को रखा गया है।

दरअसल ICC ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2024 का जो फॉर्मेट तय किया है, उसके हिसाब से टूर्नामेंट की सभी 20 टीमों को ग्रुप स्टेज में 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया है। ये ग्रुप A, B, C और D है। इन सभी ग्रुप की शीर्ष की 2-2 टीमों को सुपर-8 में एंट्री देकर फिर से 2 ग्रुप में इन्हें बांट दिया गया है। ये ग्रुप-1 और ग्रुप-2 हैं। ग्रुप-1 में ग्रुप-A व ग्रुप-C की टॉप की टीम और ग्रुप-B व ग्रुप-D की दूसरे स्थान वाली टीम को शामिल किया गया है।

जबकि ग्रुप-2 में ग्रुप-A व ग्रुप-C की दूसरे स्थान की टीम और ग्रुप-B व ग्रुप-D की टॉप स्थान की टीम को जगह दी गई है। इसके बाद ग्रुप-1 व ग्रुप-2 की शीर्ष की 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, जहां ग्रुप-1 की टॉप पर रहने वाली टीम ग्रुप-2 में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से सेमीफाइनल खेलेगी। जबकि ग्रुप-1 की दूसरे स्थान वाली टीम ग्रुप-2 की टॉप स्थान की टीम के साथ दूसरा सेमीफाइनल खेलेगी। इसके बाद दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीमों के बीच खिताबी मैच खेला जाएगा।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ने पूरा किया बचपन का सपना, खरीदी करोड़ों की लग्जरी कार

क्यों सुपर-8 के ग्रुप में बदल गई टीम?

ICC ने सुपर-8 की टीमें पहले से टीम की रैंकिंग के आधार पर तय कर रखी थी। आईसीसी (ICC) ने ग्रुप स्टेज की अंक तालिका के बजाय सुपर-8 की स्थिति टीम की वरीयता के आधार पर तय की थी। इस हिसाब से ग्रुप-A में भारत को टॉप की टीम और पाकिस्तान को दूसरे स्थान की टीम माना गया था। इसी तरह ग्रुप-B में इंग्लैंड को पहले और ऑस्ट्रेलिया को दूसरे स्थान पर माना गया था। ग्रुप-C में न्यूजीलैंड को पहले और वेस्टइंडीज को दूसरे स्थान की टीम माना गया।

वहीं ग्रुप-D में साउथ अफ्रीका (Africa) को पहले और श्रीलंका को दूसरे नंबर की टीम माना गया था। इस आधार पर टीमों को सुपर-8 में एंट्री दी गई है और जो टीमें बाहर हो गई हैं, उनके स्थान पर बाकी की टीमों को वरीयता के आधार पर ही सुपर-8 में जगह मिली है। ICC के इस मानक के आधार पर अगर ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम दूसरे स्थान पर भी होती तो उसे ग्रुप-A की टॉप टीम ही माना जाता।

गौरतलब है कि सुपर 8 में पहला मुकाबला अमेरिका और साउथ अफ्रीका (South Africa) के साथ 19 जून को होना है। इसके बाद 20 जून को इंग्लैंड औऱ वेस्टइंडीज की टीम एक दूसरे के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम 20 जून को अफगानिस्तान के साथ खेलेगी। इसके बाद 22 जून को भारतीय टीम अपना दूसरा मैच बांग्लादेश के साथ खेलेगी इसके अलावा 24 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम एक दूसरे के खिलाफ खेलेगी।