छत्तीसगढ़ का हैरान करने वाला सर्वे..बघेल रिपीट या जाएंगे?

छत्तीसगढ़ राजनीति

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Chhattisgarh Election 2023:
छत्तीसगढ़ में 2 फेज में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) हुए हैं। पहले फेज की 20 सीटों पर 76 फीसदी से ज्यादा वोटिंग (Voting) हुई है जबकि दूसरे फेज की 70 सीटों पर 75 फीसदी के करीब वोटिंग हुई है। राज्य में अभी कांग्रेस की सरकार है। बीजेपी ने भी जीत के दावे किए हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः MP-छत्तीसगढ़ में वोटिंग शुरू..दांव पर लगी इन दिग्गजों की किस्मत

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः छत्तीसगढ़ में चुनावी दंगल शुरू..नक्सल इलाकों में कौन किस पर भारी?
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Elections) में शुक्रवार को 70 सीट के लिए दूसरे एवं अंतिम चरण की वोटिंग हुई। राज्य में कुल 70.59 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। चुनाव आयोग (Election Commission) के मुताबिक फाइनल आकंड़ा 75 फीसदी के करीब जा सकता। प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के लिये 1,63,14,479 मतदाता थे। इस चरण में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, 8 मंत्रियों और 4 सांसदों समेत 958 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम (EVM) में बंद हो गया। पहले फेज की 20 फीसदी सीटों पर 76 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ। और वहीं दूसरे फेज के मतदान में संजारी बालोद सीट (Balod Seat) पर 84.07 फीसदी तथा राजधानी रायपुर नगर दक्षिण सीट पर सबसे कम 52.11 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

साल 2018 का चुनाव

2018 के विधानसभा चुनाव में 75.3 फीसदी मतदान (Voting) हुआ था। इस दौरान राज्य में सत्ता परिवर्तन हुआ था। कांग्रेस को 43.9 फीसदी वोट शेयर के साथ 68 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं, बीजेपी को 15 सीटें मिली थी।

जानिए 2013 में सत्ता बरकरार रही

2013 के विधानसभा चुनाव में राज्य में 75.3 फीसदी वोटिंग हुई थी। तब बीजेपी अपनी सरकार बचाने में कामयाब (Managed) रही थी। बीजेपी को 2013 के चुनाव में 49 सीटें मिली थीं वहीं कांग्रेस को 39 सीटें मिली थीं।

2008 में क्या था आंकड़े?

2008 के विधानसभा चुनाव में राज्य में 70.6 फीसदी वोटिंग हुई थी। इस दौरान बीजेपी (Bpj) को 50 और कांग्रेस (Congress) के खाते में 38 सीटें आई थीं। बीजेपी का वोट शेयर 40 फीसदी था वहीं, कांग्रेस का वोट शेयर 38 फीसदी थी।

2003 में कितने फीसदी हुआ मतदान?

2000 में छत्तीसगढ़ के गठन के बाद पहली बार 2003 में विधानसभा के चुनाव हुए थे। तब राज्य में 71.3 फीसदी वोटिंग हुई थी। राज्य में बीजेपी की सरकार बनी थी। बीजेपी के खाते में 50 सीटें आई थीं जबकि कांग्रेस के खाते में 37 सीटें आई थी।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi