Supertech

Supertech इकोविलेज से हैरान करने वाली ख़बर..ज़रूर पढ़िए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Supertech इकोविलेज से बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि इन दिनों सोसायटी में दूषित पानी पीने से लगभग 200 लोग बीमार हो गए हैं। बीमार हुए लोगों में सबसे ज्यादा संख्या बच्चों की है। बता दें कि दूषित पानी पीने से बीमार हुए लोग सुपरटेक इकोविलेज 2 (Supertech Ecovillage 2) के चार अलग-अलग टावर में रहते हैं।
ये भी पढ़ेंः छोटी से गलती और Noida के युवक ने लद्दाख में गंवा दी जान

Pic Social media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पानी की खराब होने से हुए बीमार

सोसाइटी के लोगों के अनुसार 2 दिन पहले ही सोसायटी की पानी की टंकी की सफाई का काम पूरा हुआ था। लोगों को शक है कि पानी की खराब गुणवत्ता के कारण संक्रमण के कारण लोग बीमार पड़े हैं। लोगों ने पानी की जांच और घरों के टीडीएस (TDS) की जांच की मांग की है। लोगों को शक है कि जब पानी की टंकी की सफाई की गई तो कर्मचारी केमिकल को ठीक से साफ करना भूल गए होंगे। इसी कारण से यह समस्या हुई है।

ये भी पढ़ेंः IGI Airport पर ये सुविधाएं बिल्कुल फ्री..आपने Try किया क्या?

प्रबंधन से नाराज हैं निवासी

सोसाइटी के लोगों का कहना है कि अगर सफाई के बाद फ्लशिंग (Flushing) ठीक से की गई होती तो लोग बीमार नहीं पड़ते। बच्चों के बीमार होने की वजह भी यही है। इस घटना के कारण सोसायटी में रहने वाले लोग प्रबंधन से काफी नाराज हैं। फिलहाल आरडब्ल्यूए (RWA) की ओर से पानी की टंकी साफ कराने का फैसला लिया गया है।