कई बार किसी को टोकना, चाहे उसके भले के लिए क्यों ना हो, भारी पड़ जाता है। ख़बर नोएडा की पॉश सोसायटी जेपी अमन(Jaypee Aman) से आ रही है। जहां रिटायर्ड सीओ के बेटे ने चौकीदार की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपित शाश्वत सिंह को गिरफ्तार किया है। वह शाहजहांपुर के गांव डभौरा थाना तिलहर का रहने वाला है। वर्तमान में वह जेपी अमन सोसायटी में रह रहा था।
ये भी पढ़ें: Noida मेट्रो कोच में जमकर कीजिए पार्टी..उठा सकेंगे लजीज जायके का लुत्फ
क्या है पूरा मामला ?
पुलिस के मुताबिक सोसायटी का बुजुर्ग चौकीदार नंदराम, रात के दौरान शाश्वत के सोसायटी से बाहर निकलने पर टोका टाकी करता था। जिससे खफा होकर शाश्वत ने उसकी पत्थर से मारकर हत्या कर दी।
नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जेपी अमन से कुंडली गांव की तरफ जाने वाले रास्ते पर दो दिन पहले हुई बुजुर्ग नंदराम की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। सेवानिवृत्त सीओ के बेटे ने चौकीदार की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपित शाश्वत सिंह को गिरफ्तार किया नालेज पार्क कोतवाली प्रभारी डॉ. विपिन कुमार ने बताया कि दो दिन पहले शाश्वत व चौकीदार नंदराम की रात साढ़े बजे बहस हो गई थी। शाश्वत जब भी रात के दौरान सोसायटी से बाहर निकलता था तो चौकीदार उसको टोकता था कि रोज इतनी रात में कहा जाते हों।
ये भी पढ़ें: Noida-ग्रेटर नोएडा..चाव से पनीर खाने वालों, पहले ये ख़बर पढ़ लीजिए
घटना वाली रात भी नंदराम ने उसको टोका। दोनों के बीच बहस हुई और कहासुनी के बाद आरोपित ने चौकीदार के सिर में पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना में इस्तेमाल पत्थर बरामद कर लिया गया है। पत्थर के अलावा आरोपित के कब्जे से खून से लथपथ कपड़े भी बरामद हुए हैं।
कोविड के बाद बेरोजगार था शाश्वत
आरोपित शाश्वत सोसायटी में रहकर कंसल्टेंसी चलाता था। कोविड के बाद से उसका यह काम छूट गया। वर्तमान में वह बेरोजगार था।