अब सुपरटेक के इन फ्लैट बॉयर्स ने खोला मोर्चा

दिल्ली NCR

ग्रेटर नोएडा में सुपरटेक के फ्लैट खरीदारों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला सुपरटेक अपकंट्री(Supertch Upcountry) का है। जहां फ्लैट खरीदारों ने बिजली और पानी समेत करीब 13 समस्याओं को लेकर बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

Pic-सोशल मीडिया

यही नहीं, फ्लैट खरीदारों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आगामी 12 अक्टूबर को करीब 500 लोग एकत्रित होकर यमुना प्राधिकरण का घेराव किया जाएगा।

अपकंट्री बायर्स एसोसिएशन के मुताबिक बिल्डर करीब 4 हजार फ्लैट खरीदारों से पूरी रकम ले चुका है। अभी तक करीब साढ़े चार सौ लोगों को फ्लैट हैंड-ओवर किये गए हैं। सोसाइटी में रह रहे लोगों के लिए बिजली व पानी तक भी मुहैया नहीं हो पा रहा है। निवासी विभिन्न तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं। बिल्डर निवासियों की समस्याओं को सुनने तक भी तैयार नही है। कई बार निवासी प्राधिकरण से समस्याओं के समाधान के लिए मिल चुके है। लेकिन कोई हल नहीं निकला। ऐसे में सुपरटेक अपकंट्री के निवासी आर-पार के मूड में आ गए हैं। सभी ने सीएम योगी ने मामले पर दखल देने की अपील की है।

READ: Supertech Upcountry, khabrimedia, Greater Noida West News, Flat Buyers

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *