Supertech ecovillage-1 greater noida west

Supertech Ev1: क्या Gravity आने से फ्लैट खरीदार खुश हैं?

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Supertech Ecovillage-1: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इको विलेज 1,में फ्लैट ओनर्स और फैसिलिटी के बीच की खाई बढ़ती ही जा रही है। स्थानीय निवासियों के मुताबिक अभी हाल में IRP ने YG फैसिलिटी को हटाकर ग्रेविटी एजेंसी को कार्य भार सौंपा है। ज्ञात हो कि यहां YG फैसिलिटी ने निवासियों के भारी विरोध के बाद यहां के कार्य भार से मुक्त होने की इच्छा जताई थी और बाद में IRP के मना करने के बाबजूद CAM चार्जेस 2 रुपए से बढ़ाकर 2.50 पैसे कर दिया था जिसपर IRP ने यहां 21 नवंबर,2024 से नई एजेंसी ग्रेविटी फैसिलिटी को इस शर्त पर रखा था कि निवासियों की समस्याओं का समाधान होगा, किसी प्रकार की अवैध गतिविधि नहीं होगी तथा CAM चार्जेस 2 रुपया ही रहेगा।

ये भी पढ़ें: Traffic Challan: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में धड़ाधड़ कट रहे हैं चालान..वजह जान लीजिए

pic-social media

अभी ग्रेविटी एजेंसी को कार्य भार संभाले लगभग 2 महीने होने को हैं परंतु लोगों की समस्याओं का निपटारा सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है।अभी तीन चार दिन पहले ही निवासियों को बिना किसी पूर्व सूचना के नो ब्रोकर हुड से जनवरी महीने के CAM चार्जेस ड्यूज का मैसेज आया जिसमें CAM का कैलकुलेशन  2.02 रुपए +GST के हिसाब से हो रखी थी। जिसपर निवासियों का विरोध प्रारंभ हो गया। यहां के निवासी संजय शर्मा ने बताया कि बिना  निवासियों की सहमति और पूर्व सूचना के फैसिलिटी के इस प्रकार की गैरजिम्मेदाराना रवैया स्वीकार्य नहीं होगा।बात छोटी सी है परंतु गलत नियत से किया गया कार्य का विरोध करेंगे।

कई निवासी उपरोक्त बढ़े हुए CAM पर विरोध स्वरूप ईमेल द्वारा IRP पर सवाल उठाने शुरू कर दिए।जीत बहादुर सिंह,अरुण गुप्ता,G.S.tiwari,संदीप दुबे,कमल कुलश्रेष्ठ,राहुल प्रधान एवं अन्य कई निवासियों ने ईमेल और व्हाट्सएप के जरिए विरोध जताना शुरू कर दिया।मामले की गंभीरता को देखते हुए IRP और फैसिलिटी ने तत्काल बड़े हुए CAM को वापिस लेने का नोटिस जारी कर दिया। निवासी शशिभूषण शाह का कहना है कि बेसमेंट की सफाई,पार्किंग एवं अन्य कई समस्याओं को लेकर फैसिलिटी अभी तक असंवेदनशील है जबकि हमलोग लगातार समस्या बता रहे हैं।

निवासियों ने चिंता जताई है कि नई एजेंसी को आए हुए 2 महीने लगभग हो चुके हैं और समय पर कार्यों का निपटारा करने में सक्षम नहीं हो पा रही है। सभी निवासियों ने एक सुर में कहा कि यहां अवैध गतिविधि का कोई स्थान नहीं है।हम शांत और साफ सुथरा वातावरण चाहते हैं।