सुपरटेक ईकोविलेज-1..आधी हकीकत..आधा फसाना

दिल्ली NCR
Spread the love

लोग अपनी जमा पूंजी लगाकर घर खरीदते हैं ताकि बाकी की जिंदगी सुकून से गुजार सकें। लेकिन बिल्डर की लापरवाही और लीपापोती की वजह से कई बार ऐसा नहीं हो पाता। तस्वीरें ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक ईकोविलेज-1 का है। जहां यहां रहने वाले एक निवासी ने बेसमेट का नजारा अपने मोबाइल में कैद कर लिया। वीडियो देखिए…

बेसमेंट में सीवेज़ का गंदा पानी ओवरफ्लो हो रहा था। जब ऑपरेटर से पूछा गया तो उसने पंप खराब होने का हवाला दिया। एसटीपी ख़राब होने की वजह से गंदा पानी ओवरफ्लो हो रहा है और धीरे-धीरे ये बेसमेंट में फैल रहा है। सोचिए जहां लाखों रुपए लगाकर लोगों ने फ्लैट खरीदा है..वहां का ऐसा हाल सोच से भी परे है।