Greater Noida West

Supertech इकोविलेज-1: शिव मंदिर प्रांगण में धूमधाम से मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

Supertech Ecovillage-1: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सबसे बड़ी सोसयटी इकोविलेज-1 में सोसायटी के निवासियों ने शिव मंदिर प्रांगण में बेहद धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ अपने आराध्य श्री कृष्ण जी जन्माष्टमी मनाये।
ये भी पढे़ंः अच्छी ख़बर..अब Challan के लिए नहीं लगाने होंगे कोर्ट के चक्कर

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

बता दें कि शाम 6 बजे सोसायटी में भजन गाजे बाजे के साथ श्री राधा कृष्ण जी की मनमोहक झांकी निकली गई, जिसमें सैकड़ों निवासियों के साथ बहुत से प्यारे-प्यारे बच्चे राधा कृष्ण की वेशभूषा में सम्मिलित हुए। झांकी के पश्चात शिव मंदिर प्रांगण के भव्य दरबार सेट पर बच्चों एवं बच्चियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रस्तुति दी गई जिसमें गीत संगीत, भजन एवं नृत्य कला सम्मिलित था।

सायं 7:30 बजे से प्रख्यात भजन सिंगर “प्रशांत रघुवंशी” द्वारा भजन संध्या का शुभारम्भ हुआ, एक से बढ़कर एक भगवत भजन से सारे श्रोता भक्तगण मंत्रमुग्ध हो गए, शिव मंदिर प्रांगण, इकोविलेज-1 निवासियों/ भक्तों द्वारा खचाखच भरा हुआ था, यहां तक कि रात तकरीबन 9:30 बजे बारिश में भी लोग डटे रहे, तेज बारिश के कारण कार्यक्रम लगभग 1 घंटे के लिए बाधित हुआ लेकिन बारिश पश्चात कार्यक्रम आयोजनकर्ताओं ने अपनी सूझबूझ, समझदारी व कठिन परिश्रम से स्टेज को फिर से यथावत तैयार कर दिया, तत्पचात एक बार फिर से “प्रशांत सूर्यवंशी” द्वारा भक्तिमय संगीतों का मनमोहक कार्यक्रम शुरू हुआ और निवासियों, भक्तों में फिर से एक नयी ऊर्जा फूंक दी।

ये भी पढ़ेंः वाह जी Traffic Police..गाड़ी नोएडा में और चालान कानपुर का..वो भी टू व्हीलर का

इकोविलेज़-1 शिव मंदिर प्रांगण हजारों लोगों से भरा हुआ था, ये महिमा भगवान श्री कृष्ण की ही है। इसके साथ ही कार्यक्रम में अनेकों भजनों के साथ विभिन्न सूंदर झांकियां भी दर्शकों को देखने को मिलीं, जिसमें सभी दर्शक भाव विभिर हो गए। मध्य रात्रि 12 बजे, मंदिर में बाल गोपाल जन्मोत्सव पश्चात सभी दर्शोकों/ भक्तों ने बाल गोपाल के दर्शन किये एवं प्रसाद प्राप्त किये।

समस्त इकोविलेज-1 सोसायटी के लोग “शिव मंदिर प्रांगण” में आयोजित हुए श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम की सराहना करते नहीं थक रहे , वहीं आयोजकों का कहना है, ईश्वर का कार्यक्रम था और उनके इस कार्यक्रम की अद्वितीय सफलता का श्रेय भी उन्ही को यानि श्री कृष्ण जी को ही जाता है।