सुपरटेक इकोविलेज-1 के ‘टारजन’..बच्चों-बुजुर्गों को दे रहे हैं टेंशन

दिल्ली NCR
Spread the love

अगर आप ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1 में रहते हैं तो ये ख़बर आपके लिए है। क्योंकि यहां आवारा कुत्तों का आतंक दिनों-दिन बढ़ गया है। कुत्ते बच्चों, बुजुर्गों को अपना निशाना बना रहे हैं। तस्वीरें 18 मई सुबह की सोसायटी के अंदर की है। आरोप है कि आधा दर्जन आवारा कुत्तों ने एक बच्चे को दौड़ा लिया।

ये भी पढ़ें: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर सफ़र करने वालों के लिए अच्छी खबर

इसी साल मार्च महीने पहले सुपरटेक इकोविलेज-1 में एक 12 साल के बच्चे को कुत्ते ने निशाना बनाया था। उसके कुछ ही दिनों बाद 6-7 साल के मासूम पर कुत्ते ने पोडियम पर हमला कर दिया। बच्चा B-15 टावर में रहता है और पोडियम पर साइकिल चला रहा था। तभी कुत्ते ने बच्चे को दौड़ा लिया। कुत्ते ने बच्चे पर पीछे से हमला किया। हालांकि पास मौजूद लोगों ने कुत्ते को भगाकर बच्चे को बचा लिया।

ये भी पढ़ें: Noida: आम्रपाली के 1500 फ्लैट खरीदारों का टूटेगा सपना!

ऐसा पहली बार नहीं है जब सुपरटेक में आवारा कुत्तों ने बच्चे और बुजुर्गों को निशाना बनाया हो। सोसायटी के लोगों ने कई बार शिकायत भी की। लेकिन सब बेकार। फिलहाल सोसायटी के लोग गुस्से में हैं और बिल्डर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाने की बात कह रहे हैं।

READ: Supertech ecovillage-1, Dog Attack-khabrimedia-Latest Greater Noida News-New noida-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,