जिसका नाम सिद्धार्थ है जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। सिद्धार्थ की बॉडी में मल्टीपल फ्रैक्चर है। कल उसके Spinal cord का ऑपरेशन हुआ जो सफल रहा। लेकिन 12 साल के सिद्धार्थ के कई और ऑपरेशन होने हैं। सिद्धार्थ के कमर का भी ऑपरेशन होना है लेकिन उसकी किडनी से ब्ल्ड आने और भयानक दर्द होने की वजह से डॉक्टरों ने कमर का ऑपरेशन टाल दिया है। फिलहाल सिद्धार्थ ICU में एडमिट है। वो कब पूरी तरह से ठीक होगा, कब डिस्चार्ज होगा इसका अंदाजा डॉक्टर भी नहीं लगा पा रहे हैं।
ये भी पढ़ें– सुपरटेक के फ्लैट खरीदारों को लूटने में जुटी ये कंपनी!
दूसरे भाई अविक की हालत सिद्धार्थ के मुकाबले थोड़ी ठीक है लेकिन उसे भी अस्पताल से अभी डिस्चार्ज नहीं किया गया है। अविक की पीठ में FLUID जमा होने की वजह से परेशानी बढ़ गई है। हालांकि राहत की बात ये कि अविक का सीटी स्कैन ठीक है। अविक की बॉडी में भी मल्टीपल फ्रैक्चर हैं।
ये भी पढ़ें– सुपरटेक2 के सॉफ्ट से गिरे दोनों बच्चों के लिए दुआ कीजिए, इनकी हालत आपको रूला देगी
दोनों बच्चों की सर्जरी में लाखों रुपए खर्च हो चुके हैं। लेकिन सुपरटेक जिसकी गलती ने दो परिवारों की जिंदगी उजाड़ दी है, ने एक फूटी कौड़ी की भी मदद नहीं की है।
बच्चों का परिवार सदमे में है। और 24 घंटे इस उम्मीद में जी रहे हैं कि कब उनके बच्चे ठीक होकर घर लौटेंगे
उधर दूसरी तरफ सुपरटेक बिल्डर के खिलाफ ईकोविलेज2 के निवासियों ने टॉर्च रैली निकाली और अपना रोष जाहिर किया।
READ: Supertech Ecovillage-2, Sidharth-Avik Health Update–khabrimedia, Latest Breaking News
“सुपरटेक की एक गलती और दोनों में से एक बच्चा……”
What non-sense is this “…. “. Just to get a few extra like online papers like you doing this. STOP DOING THIS OR ELSE I HAVE REPORT THIS TO RIGHT FORM.