Sunita Williams

Sunita Williams: स्पेस से लौटने के बाद भी धरती पर कदम नहीं रख पाएंगी सुनीता विलियम्स!

TOP स्टोरी Trending इंटरनेशनल
Spread the love

Sunita Williams: स्पेस में 9 महीने बिताने के बाद आखिरकार सुनीता विलियम्स धरती पर वापस लौटने वाली हैं।

Sunita Williams: स्पेस में 9 महीने बिताने के बाद आखिरकार सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) धरती पर वापस लौटने वाली हैं। लेकिन, उनके लिए पृथ्वी (Earth) पर कदम रखना इतना आसान नहीं होगा। स्पेस (Space) में लंबे समय तक रहने के कारण, उन्हें कई हेल्थ प्रॉब्लम्स (Health Problems) का सामना करना पड़ सकता है, जिसकी वजह से चलने-फिरने और बोलने में भी कठिनाई हो सकती है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Sell-Sell: 29 हजार में कार..3 हजार में बाइक..यहां लगेगी गाड़ियों की बंपर सेल

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

भारत समेत पूरी दुनिया की नजर NASA की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर (Butch Wilmore) के धरती पर वापसी की खबर पर टिकी है। सुनीता विलियम्स और उनके साथी पिछले 9 महीने से अधिक समय से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर फंसे हुए हैं। अब दोनों एस्ट्रोनॉट्स की धरती पर वापसी हो रही है। जिसे लेकर लोगों में खुशी का माहौल है।

आपको बता दें कि सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विल्मोर 19 मार्च, बुधवार को पृथ्वी पर लौटेंगे। उनका स्पेसक्राफ्ट 19 मार्च को सुबह 10:35 बजे ISS से अनडॉक हो चुका था और भारतीय समयानुसार, बुधवार सुबह 3:30 बजे समुद्र में लैंड करेगा। इस यात्रा का कुल समय लगभग 17 घंटे होगा। कैप्सूल को खोलने के बाद, दोनों एस्ट्रोनॉट्स को स्ट्रेचर पर लाया जाएगा। यह सुरक्षा प्रोटोकॉल का हिस्सा है, क्योंकि स्पेस में महीनों बिताने के बाद उनके शरीर में कई बदलाव हो जाते हैं और वे सीधे खड़े नहीं हो सकते।

स्पेस में शरीर पर असर

एक्सपर्ट्स के मुताबिक स्पेस में लगातार वजन हीनता के कारण एस्ट्रोनॉट्स (Astronauts) का संतुलन बनाए रखने वाला सिस्टम कमजोर पड़ जाता है। जब वे पृथ्वी पर लौटते हैं, तो उनका शरीर फिर से ग्रैविटी को महसूस करने की कोशिश करता है, जिससे चक्कर आना, कमजोरी और स्पेस मोशन सिकनेस जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। हालांकि, एस्ट्रोनॉट्स मांसपेशियों और हड्डियों को मजबूत बनाए रखने के लिए एक्सरसाइज करते हैं, फिर भी उनका मसल्स और बोन लॉस होता है।

Pic Social Media

सुनीता और बुच की यात्रा का इतिहास

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विल्मोर 5 जून, 2024 को पृथ्वी से रवाना हुए थे। उनका ISS पर रुकने का समय सीमित था, लेकिन बाद में तकनीकी कारणों से उनकी वापसी में देरी हो गई। स्टारलाइनर में हीलियम लीक और प्रोपल्शन सिस्टम की खराबी के बाद, NASA ने स्पेसएक्स ड्रैगन क्रू कैप्सूल के जरिए उनकी वापसी की योजना बनाई। अगस्त 2024 में, NASA ने वापसी में देरी की पुष्टि करते हुए कहा था कि अब 2025 की शुरुआत में सुनीता और बुच की वापसी संभव होगी।

SpaceX ड्रैगन क्रू कैप्सूल की सफलता

बता दें कि स्पेसएक्स का ड्रैगन क्रू कैप्सूल (Dragon Crew Capsule) अब तक 49 बार लॉन्च हो चुका है, और 44 बार ISS की यात्रा कर चुका है। यह 29 बार रीफ्लाइट भी हो चुका है, जिससे इसकी विश्वसनीयता साबित होती है।