Chandigarh News: चंडीगढ़ में ला एंड ऑर्डर (Law & Order) सख्त हो गया है। चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) ने आचार संहिता की निगरानी के लिए 15 टीमों का गठन (Forming Teams) किया है। यह टीम शहर में 24 घंटे निगरानी कर रही हैं और डीएसपी (DSP) के नेतृत्व में काम कर रही हैं। एक डीएसपी 3 टीमों की निगरानी कर रहा है।
ये भी पढ़ेः Punjab बोर्ड Exam को लेकर बड़ा अपडेट पढ़ लीजिए
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
टीमें शहर में अवैध शराब तस्करी, वाहनों की जांच, सार्वजनिक धन का इस्तेमाल जैसी चीजों की निगरानी पर लगी हुई है। मामले में एसएसपी कंवरदीप कौर (Kanwardeep Kaur) ने कहा कि अगर कहीं भी चुनाव आचार संहिता (Code of Conduct) का उल्लंघन पाया जाएगा, तो पुलिस शक्ति के साथ अपनी कार्रवाई करेगी।
चंडीगढ़ पुलिस की शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर
विभाग के द्वारा इन टीमों से हर रोज रिपोर्टिंग की जाती है। चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) और प्रशासन किसी भी प्रकार के विवाद में नहीं पड़ना चाहता है। इसलिए आचार संहिता के पालन के लिए इन टीमों से लगातार अपडेट ली जा रही है। सभी टीम अपना-अपना रिकार्ड तैयार कर रही है। पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी रिपोर्ट की लगातार मॉनिटरिंग (Monitoring) रख रहे हैं। यह टीम 8-8 घंटे की शिफ्ट में पूरे 24 घंटे काम करती हैं और शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए हैं।