डेढ़ साल की बच्ची को मुंह में दबाकर भाग रहे थे कुत्ते..फिर..

दिल्ली NCR

ग्रेटर नोएडा में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। अलग अलग सोसायटी से बच्चों पर हमले की ख़बरें सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 में देखने को मिला है। गेट के बाहर खड़ी डेढ़ साल की मासूम बच्ची पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया। बच्चे की रोने की आवाज सुनकर परिजन और पड़ोसी आए और भागकर बच्ची को बचाया।  आवारा कुत्तों ने बच्चे के हाथ में काट लिया और अन्य जगह से भी जख्मी कर दिया।  

सौ. सोशल मीडिया

परिजनों के मुताबिक उनकी डेढ़ वर्षीय बच्ची घर के बाहर खेल रही थी तभी अचानक आवारा कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया। कुत्ते बच्ची को मुंह में दबा कर अपने साथ ले जा रहे थे। बच्चे की आवाज सुनकर उसके दादा ने भागकर बच्ची कि जान बचाई। इस दौरान वह भी जख्मी हो गए।