गाड़ी चलाने वाले को राज्य सरकार का बड़ा तोहफ़ा..90% चालान माफ़

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

Traffic Challan : तेलंगाना से खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। तेलंगाना (Telangana) में अगर आपका भी ट्रैफिक चालान हुआ है तो आपको बता दें कि नई कांग्रेस सरकार (Congress Government) ने राज्य भर में लंबित ट्रैफिक चालान (Traffic Challan) पर भारी छूट का ऐलान कर दिया है। जिन लोगों के वाहनों के चालान पेडिंग हैं वे, 26 दिसंबर से 10 जनवरी तक एकमुश्त निपटान के रूप में इसे खत्म कर सकते हैं। सरकार ने पुश कार्ट पर 90 फीसदी छूट की पेशकश की है। मालिकों को चालान राशि का केवल 10 प्रतिशत भुगतान करना होगा जबकि शेष 90 प्रतिशत माफ कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः बच्चे-बुजुर्ग सावधान..भारत समेत 41 देशों में फैला कोरोना का नया वेरिएंट

Pic Social Media

कितनी राशि होगी माफ

आरटीसी ड्राइवरों (RTC Drivers) के लिए भी यही छूट दी गई है। दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए चालान राशि का 80 प्रतिशत माफ किया गया है। कारों, अन्य हल्के मोटर वाहनों और ट्रकों तथा अन्य भारी मोटर वाहनों के मामले में 60 प्रतिशत छूट दी है।

कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र (Election Manifesto) में वाहन मालिकों को राहत देने के लिए ट्रैफिक चालान पर छूट देने की बात कही थी। लोगों को तेलंगाना ट्रैफिक ई-चालान (Traffic E-Challan) वेबसाइट पर जाने, अपने वाहनों के लंबित चालान की जांच करने और रियायती राशि का ऑनलाइन भुगतान करने की सलाह दी गई है। आपको बता दें कि एक अनुमान के अनुसार राज्य भर में लगभग 2 करोड़ ट्रैफिक चालान पेंडिंग हैं। 31 मार्च 2022 तक कुल 2.4 करोड़ चालान पेंडिंग थे।

300 करोड़ कमा चुकी है पुलिस

बता दें कि बीते साल, पहली बीआरएस सरकार (BRS Govt) ने वाहन मालिकों को अपने चालान का भुगतान करने में सक्षम बनाने के लिए छूट की पेशकश की थी। दोपहिया वाहनों के लिए 75 प्रतिशत छूट की पेशकश की गई, जबकि बाकी श्रेणियों के लिए 50 प्रतिशत चालान राशि माफ कर दी गई। 45 दिन की अवधि में ट्रैफिक पुलिस ने 300 करोड़ रुपये की कमाई की थी। लगभग 65 प्रतिशत चालान का भुगतान कर दिया गया।