कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: विश्वकप में अभी तक 24 मैच खेले जा चुके है और इस दौरान मेजबान भारत,न्यूजीलैंड के अलावा जिस के बल्लेबाजों ने सबसे अधिक गेंदबाजों की नींद उड़ाई है वो है साउथ अफ्रीका।
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने अपने 5वें मैच साउथ अफ्रीका के सामने एक बार फिर से 400 के करीब स्कोर बना डाला जो इस विश्वकप में उनका चौथा 300 के पार का स्कोर है। साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 382 रन बना डाले । साउथ अफ्रीका के तरफ से ओपनर बल्लेबाज डिकॉक (decock) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 140 गेंदों में 174 रन की पारी खेल इस विश्वकप में अपना तीसरा शतक लगा डाला जो अभी तक किसी अफ्रीकन बल्लेबाज नहीं किया था।
ये भी पढ़ेंः पाक की हैट्रिक हार के बाद पूर्व खिलाड़ी ने लगाई बाबर की क्लास
ये भी पढ़ेंः 1996 के बाद 2023 में इस भारतीय ने नए रूप में पाक तो दी पटखनी
लेकिन बाकी टीमों की नींद जिसने उड़ा रखी है वो है अफ्रीका टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन,मारकर्म और मिलर ने जिन्होंने ने इस विश्वकप में अद्भुत बल्लेबाजी करते हुए सभी टीमों को सचेत कर दिया है।
बांग्लादेश के खिलाफ हेनरिक क्लासेन ने आखिरी के 10 ओवर में लाजबाब बैटिंग करते हुए 49 गेंदों पर 90 रन बनाए जिसमे 8 छक्के शामिल थे तो मिलर ने सिर्फ 15 गेंदों पर 4 छक्के की मदद से 34 रन बनाए।इन दोनों के अलावा मारकर्म ने भी शानदार 60 रन की पारी खेली।
लेकिन जो बाकी टीमों को डराने वाली बात है वो है अफ्रीका के द्वारा बनाये जा रहे है लास्ट के 10 ओवर में रन ।अफ्रीका ने इस विश्वकप में अबतक 4 बार पहले बैटिंग किया है और 3 बार आखिरी के 10 ओवर में 140 के करीब का स्कोर बनाया है।
विश्वकप में आखिरी के 10 ओवर में साउथ अफ्रीका का स्कोर
137 रन- श्रीलंका के खिलाफ
79 रन- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
143 रन- इंग्लैंड के खिलाफ
144 रन- बांग्लादेश के खिलाफ
साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी 10 ओवर में 144 रन बनाने से पहले अपने शुरुआती मैच ने श्रीलंका के 50 ओवर में 428 रन बनाए थे जिसमें लास्ट के 10 ओवर में 137 रन बनाए थे,जिसके बाद दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 50 ओवर में 311 रन बनाए और आखिरी 10 ओवर में 79 रन बने, तो अपने चौथे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ़ 399 रन बना डाले जिसमे आखिरी 10 ओवर में 143 रन शामिल थे।
साउथ अफ्रीका की इस आक्रमण बैटिंग को देखकर सभी टीम चौकन्ना हो गई है और भले ही नीदरलैंड से साउथ अफ्रीका एक मैच हार गया है लेकिन फिर भी कोई भी को बड़ा घाव देने में माहिर है ये टीम और यही कारण है कि विश्वकप की प्रबल दावेदार में साउथ अफ्रीका भी टॉप पर शामिल है।