Software Engineer

Software Engineer: सॉफ्टवेयर इंजीनियर का धमाल, 16 लाख से सीधे 1.6 करोड़ का मिला ऑफर

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

Software Engineer: इंटरनेट पर इन दिनों एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सफलता की कहानी खूब वायरल हो रही है।

Software Engineer: इंटरनेट पर इन दिनों एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) की सफलता की कहानी खूब वायरल हो रही है। सिर्फ तीन साल के अनुभव के साथ इस इंजीनियर ने लिंक्डइन (LinkedIn) में नौकरी पाकर अपनी सैलरी में जबरदस्त उछाल दर्ज किया है। 16 लाख रुपये सालाना से सीधा 1.6 करोड़ रुपये CTC तक पहुंच जाना किसी सपने से कम नहीं है, और यह 10 गुना छलांग हर किसी को हैरान कर रही है। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष आपका भाग्य बदल सकता है?

छोटे शहर के कॉलेज से निकला टैलेंट

बताया गया है कि यह इंजीनियर (Engineer) भारत के एक छोटे शहर (टियर-3) के कॉलेज से पढ़कर निकला है और 2022 में ग्रेजुएट हुआ था। इसके बावजूद उसने खुद को तेजी से प्रूव किया और तीन साल के भीतर 10 गुना सैलरी ग्रोथ हासिल की। सोशल मीडिया पर लोग इस उपलब्धि की तारीफ कर रहे हैं और उसकी इंटरव्यू स्ट्रैटेजी, तैयारी और करियर रोडमैप जानना चाह रहे हैं।

एक्स पर दोस्त ने साझा की सफलता की कहानी

इस प्रेरणादायक कहानी को वैभव अग्रवाल (Vaibhav Agarwal) नामक व्यक्ति ने X पर साझा किया। वैभव ने बताया कि वे दोनों पहले सैमसंग में साथ काम करते थे। उस दौरान उनके दोस्त की सालाना सैलरी लगभग 16 लाख रुपये थी। अब वही दोस्त लिंक्डइन में सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर (SSE) बन गया है, जहां उसे 95 लाख रुपये LPA और करीब 1.6 करोड़ रुपये का CTC ऑफर मिला है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

‘अब तक की सबसे बड़ी छलांग’

वैभव ने पोस्ट में लिखा, ‘मेरे दोस्त ने लिंक्डइन में SSE इंटरव्यू क्लियर किया और उसे 1.6 करोड़ का पैकेज मिला। ये अब तक की सबसे बड़ी छलांग है, जो मैंने देखी है।’ इसके साथ उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स से पूछा कि क्या उन्होंने भी अपने दोस्तों के ऐसे हाई पैकेज देखे हैं?

सोशल मीडिया पर उठा सवाल-जवाब

इस पोस्ट को 24 घंटे में 98 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए पूछा, ‘क्या आप उनके रोडमैप और इंटरव्यू की तैयारी के टिप्स शेयर कर सकते हैं? ये बहुत मददगार होगा।’

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ये जानकर बहुत प्रेरणा मिली। क्योंकि आप दोनों सैमसंग में काम कर चुके हैं, इसलिए आप एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते होंगे। क्या आप बता सकते हैं कि उन्होंने दूसरों से क्या अलग किया, जिसकी वजह से वो इतनी बड़ी छलांग लगा पाए?

ये भी पढ़ेंः Millionaire Chaiwala: ये हैं देश के करोड़पति चायवाले, नेटवर्थ जान कर उड़ेंगे होश!

एक यूजर आशु गुप्ता ने लिखा, ‘इतना हाई पैकेज एक्सेप्ट करने से पहले दो बार सोचना चाहिए, क्योंकि छंटनी के समय सबसे पहले ऐसे महंगे कर्मचारियों को हटाया जाता है।’ वहीं कुछ लोगों ने इतनी ऊंची सैलरी को लेकर चिंता भी जताई।