Bollywood 2024: तो क्या “Donkey” के बाद इस मूवी में दिखेंगें Shahrukh Khan

Life Style TOP स्टोरी Trending एंटरटेनमेंट

Bollywood News: ये कहना गलत नहीं होगा की साल 2023 शाहरुख खान ( Sharukh Khan) के नाम से रहा। साल 2023 के शुरुआत में पठान आई फिर जवान आई और फिलहाल इन दिनों डंकी लगी हुई है। पहले दोनों फिल्में ब्लॉकबस्टर और धमाकेदार साबित हुई। वहीं, डंकी मूवी का ओपनिंग डे बहुत शानदार है।

इसके बाद अब शाहरुख खान ( Shahrukh Khan) की नेक्स्ट मूवी का अब सभी को इंतजार है। अभी फिलहाल शूटिंग तो शुरू नहीं हुई है लेकिन लेटेस्ट जानकारी निकलकर सामने आ गई है। शाहरुख खान ( Shahrukh Khan) ने बताया कि वे चाहते हैं कि उनकी उम्र के अनुसार ही उन्हें रोल मिलें। इससे साफ पता चलता है कि वे उम्रदराज किरदात निभाना चाहते हैं।

किस तरह की मूवी में दिखना चाहते हैं शाहरुख

शाहरुख खान ने Raya Abirached के साथ बातचीत के दौरान बताया कि, मैं अब मार्च – अप्रैल में एक मूवी करूंगा। मैं एक ऐसी फिल्म करना चाहता हूं जो मेरी उम्र के करीब हो और इसे स्टार या हीरो के रूप में करूं। मुझे प्रतीत होता है कि भारतीय फिल्मों में हम कुछ चीजें आजकल मिस कर रहे हैं वे ये है कि लोग उम्र के बावजूद स्टार की भूमिका निभा सकते हैं… क्योंकि उस तरह के चार्म को लेकर आना थोड़ा थका देने वाला होता है, जो 20 वर्ष पहले मुझ में हुआ करता था। जैसे की मैं करता था। मुझे लगता है कि मुझ में नया चार्म हो , मैं एक और एक्शन मूवी करना चाहूंगा।

डंकी को लेकर उन्होंने क्या कहा

शाहरुख खान ने डंकी के बारे में ये कहा, “ये दिल को छू लेने वाली फिल्म है”। ये घर वापस आने के बारे में है, ये जिंदगी के बारे में है। ये उन चीजों के बारे में है जो हमें घर से दूर लेकर जाती है। सच कहूं तो राजकुमार हिरानी की मूवी की सबसे खास बात राजकुमार हिरानी ही है। शाहरुख खान ने ये भी बताया कि “मुन्ना भाई एमबीबीएस” और “3 इडियट्स” करने के लिए राजी हो गए थे लेकिन हेल्थ से जुड़ी समस्याओं के चलते वो इन फिल्मों में काम नहीं कर पाएं।

pic: social media

पहले दिन का कितना रहा कलेक्शन

डंकी मूवी गुरुवार को रिलीज हुई। फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। डंकी मूवी अवैध इमिग्रेशन पर आधारित है। अन्य कलाकारों में तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, विकी कौशल, विक्रम क्रोचर और अनिल क्रॉचर शामिल हैं। फिल्म को राजकुमार हिरानी, अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लन ने लिखा