Snow Fall

Snow Fall: शिमला-मनाली छोड़िए..राजस्थान में भी हो रही बर्फबारी

TOP स्टोरी Trending राजस्थान
Spread the love

Snow Fall का मजा अब राजस्थान में, पढ़िए पूरी खबर

Snow Fall: अगर आप भी बर्फबारी का आनंद लेने के लिए शिमला-मनाली जाने का सोच रहे हैं तो यह पहले यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि जब भी बात बर्फ देखने की या ठंडी जगह घूमने की आती है, सबसे पहले दिमाग में मसूरी, श‍िमला (Shimla) और कश्‍मीर (Kashmir) का ही नाम आता है। लेकिन अगर इस बार आपको बर्फ देखनी है तो आप राजस्‍थान भी जा सकते हैं। आप भी इन सर्द‍ियों में बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं और क्र‍िसमस-नए साल पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अभी से प्‍लान‍िंग कर लें। लेकिन इस बार श‍िमला या मसूरी की जगह बर्फ देखने के लि‍ए आपको राजस्थान जाना चाहिए। चौंकिए मत,अपनी तेज गर्मी और रेतीले रेग‍िस्‍तान के लि‍ए प्रस‍िद्ध राजस्‍थान (Rajasthan) में पारा इस कदर नीचे गि‍रा है कि सारे र‍िकॉर्ड टूट गए हैं। हालत यह है कि यहां पानी जमने लगा है।
ये भी पढ़ेंः Home Loan: टाइम से पहले ख़त्म हो सकता है आपका होम लोन..अपनाएं ये तरीका

Pic Social Media

आपको बता दें कि राजस्थान (Rajasthan) के प्रस‍िद्ध हि‍ल स्‍टेशन माउंट आबू (Mount Abu) में पारा 1.4 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस जा पहुंचा है। ठंड की स्थिति को देखते ही राजस्‍थान का ये ह‍िल स्‍टेशन टूर‍िस्‍ट की पहली पसंद बन गया है। ठंड ने पूरे उत्तर भारत को अपने साये में ले ल‍िया है। वहीं राजस्थान में इस बार कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो गई है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार कई इलाकों में शीत से अति शीतलहर दर्ज की गई। माउंट आबू (Mount Abu) में ठंड का डबल अटैक पड़ रहा है। कई इलाकों का पारा जमाव बिंदु से भी नीचे पहुंच गया है। शहर में कई खुले मैदानों, घरों होटलों और सड़कों पर बर्फ की चादर देखी गयी। साथ ही माउंट आबू में पर्यटक भी आने लगे हैं। अगर आप भी राजस्थान के इस एकमात्र हिल स्टेशन को घूमने का प्‍लान बना रहे हैं तो चल‍िए आपको बताते हैं, आप यहां क्‍या-क्‍या देख सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Kashmir: Delhi से जन्नत की सैर के लिए हो जाइए तैयार..इस दिन जाएगी पहली ट्रेन

माउंट आबू जाएं तो जरूर घूमें यहां

दिलवाड़ा जैन मंदिर
दिलवाड़ा जैन मंदिर (Dilwara Jain Temple) अपनी अद्भुत वास्तुकला के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। इसमें उकेरी गई नक्काशी और पत्थर के काम को देखकर आप हैरान रह जाएंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

नक्की झील
यह माउंट आबू की सबसे प्रसिद्ध झील है। यहां आप बोटिंग का आनंद उठा सकते हैं। झील के किनारे छोटे-छोटे पहाड़ और मंदिर हैं, जो इसे और भी आकर्षक बनाते हैं।

सुनसेट पॉइंट
यह एक खूबसूरत स्थल है, जहां से आप खूबसूरत सनसेट देख सकते हैं।

टोड रॉक
यह एक प्रसिद्ध रॉक संरचना है जो पहाड़ी की तरह दिखती है। यह स्थान हाइकिंग और ट्रैकिंग के लिए आदर्श है।

गवर्नर हाउस
माउंट आबू का गवर्नर हाउस एक ऐतिहासिक स्थल है, जिसे ब्रिटिश काल में बनवाया गया था।

एच.डी.जी. गार्डन और रिवरफ्रंट
यह एक सुंदर गार्डन है, जहां आप प्रकृति के नजारे का आनंद ले सकते हैं।

माउंट आबू कैसे जाएं

हवाई मार्ग

माउंट आबू जाने के लिए आप हवाई सेवा का भी उपयोग कर सकते हैं। माउंट आबू का सबसे पास स्थित हवाई अड्डा उदयपुर (165 किलोमीटर) है। आप उदयपुर से टैक्सी या बस से माउंट आबू पहुंच सकते हैं। यहां का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट उदयपुर महाराणा प्रताप एयरपोर्ट है, जहां से माउंट आबू तक जाने के लिए सड़क मार्ग से यात्रा की जा सकती है।

ट्रेन से

माउंट आबू का प्रमुख रेलवे स्टेशन माउंट आबू रेलवे स्टेशन है, जो देश के अन्य प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। आप दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर आदि शहरों से ट्रेन के जरिए माउंट आबू पहुंच सकते हैं।

सड़क मार्ग

माउंट आबू सड़क मार्ग से भी अच्छी तरह कनेक्ट है। अगर आप अपनी प्राइवेट कार से या क‍िसी गाड़ी से जाने का सोच रहे हैं तो माउंट आबू पहुंचने के लिए NH62 (नेशनल हाईवे 62) या NH27 (नेशनल हाईवे 27) का प्रयोग कर सकते हैं। जो लोग दिल्ली, जयपुर या अहमदाबाद से माउंट आबू यात्रा करना चाहते हैं, उनके लिए सड़क मार्ग एक अच्छा विकल्प है।