Bank Account: एक से ज्यादा बैंक अकाउंट रखने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर
Bank Account: अगर आपके भी पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट (Bank Account) है तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ खबरों में दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक नया दिशा-निर्देश जारी किया है, आरबीआई (RBI) के नए निर्देश के तहत कई बैंक खाते (Bank Accounts) रखने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। इस खबर ने उन लोगों को परेशानी बढ़ा दी है, जिनके एक से ज्यादा बैंक खाते हैं। अब इस वायरल खबर को प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने पूरी तरह फेक बताया है। पीआईबी (PIB) ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर फेक न्यूज़ अलर्ट जारी करते हुए बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक ने ऐसा कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किया है। PIB ने साफ कर दिया है कि कई बैंक खाते रखना न तो अवैध है और न ही इसके लिए कोई जुर्माना लगाया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Kashmir: Delhi से जन्नत की सैर के लिए हो जाइए तैयार..इस दिन जाएगी पहली ट्रेन
पीआइबी (PIB) ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी फर्जी खबरों से सावधान रहें और बिना तथ्य जांचे उन पर विश्वास न करें। इस तरह की अफवाहें केवल भ्रम फैलाने का काम करती हैं। आपको बता दें कि आरबीआई (RBI) या किसी अन्य सरकारी एजेंसी की ओर से ऐसा कोई बयान जारी नहीं किया गया है जो कई बैंक खातों पर जुर्माना लगाने की पुष्टि करता हो। इसलिए, अगर आपके पास कई बैंक खाते हैं, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है। यह खबर पूरी तरह फर्जी है और इसका मकसद केवल भ्रम फैलाना है।
ये भी पढ़ेंः Yamuna Expressway: आगरा,मेरठ-लखनऊ जाने वाले पहले ये ख़बर पढ़ लीजिए
खोल सकते हैं कई खाते
भारत में, कोई भी व्यक्ति कितने भी बैंक अकाउंट खोल सकता है। एक बैंक में सिर्फ़ एक ही अकाउंट खोला जा सकता है। सेविंग अकाउंट (Saving Account) में पैसे रखने की कोई लिमिट तय नहीं की गई है। हालांकि, अगर आप अपने अकाउंट में एक वित्त वर्ष में 10 लाख रुपये से ज़्यादा रखते हैं तो इनकम टैक्स विभाग पैसे के स्रोत के बारे में पूछ सकता है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सेविंग अकाउंट में कोई भारतीय कितना भी पैसा रख सकता है। बचत खाते में पैसा जमा कराने पर इनकम टैक्स कानून या बैंकिंग रेगुलेशन्स में कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है। बैंक के सेविंग अकाउंट पर रखी राशि पर जो ब्याज बनता है, उस पर बैंक अकाउंट होल्डर को टैक्स देना होता है।