Shukra: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, 3 जून 2025 को शुक्र अपनी चाल बदलकर अश्विनी नक्षत्र के दूसरे पद में प्रवेश करेंगे।
Shukra: वैदिक ज्योतिष (Vedic Astrology) के अनुसार, 3 जून 2025 को शुक्र अपनी चाल बदलकर अश्विनी नक्षत्र (Ashwini Nakshatra) के दूसरे पद में प्रवेश करेंगे। यह नक्षत्र पद गोचर (Transit) कई राशियों के लिए वरदान साबित होगा। शुक्र, जो धन, सुख, समृद्धि और प्रेम के कारक हैं, इस गोचर के दौरान 7 जून तक विशेष लाभ प्रदान करेंगे। आइए जानते हैं कि किन राशियों को होगा सबसे ज्यादा फायदा और शुक्र को मजबूत करने के उपाय।

शुक्र का नक्षत्र गोचर और इसका महत्व
वैदिक ज्योतिष (Vedic Astrology) में 26 नक्षत्रों को चार-चार पदों में बांटा गया है। जब कोई ग्रह एक नक्षत्र के पद से दूसरे में जाता है, तो इसे नक्षत्र पद गोचर कहते हैं। शुक्र 3 जून को अश्विनी नक्षत्र के दूसरे पद में प्रवेश करेंगे, जिसका स्वामित्व केतु के पास है और दूसरा पद स्वयं शुक्र द्वारा शासित है। यह गोचर धन, कारोबार, पारिवारिक जीवन और सेहत पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा, जिससे कई राशियों को लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: भोजन करते समय इन वास्तु नियमों का रखें ध्यान, हमेशा बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा
इन राशियों को मिलेगा लाभ
कर्क राशि
कर्क राशि (Kark Rashi) वालों के लिए यह गोचर बेहद शुभ रहेगा। नौकरी में प्रमोशन के योग बनेंगे, बिजनेस का विस्तार होगा और निवेश से मुनाफा मिलेगा। सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी। जमीन-जायदाद से जुड़े विवाद सुलझेंगे, और परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। दोस्तों से शुभ समाचार मिलने की संभावना है।
तुला राशि
तुला राशि (Tula Rashi) के जातकों का भाग्योदय होगा। विवाह से संबंधित बातें पक्की हो सकती हैं। रुके हुए कार्य पूरे होंगे। सरकारी या प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता मिलेगी। यह समय तुला राशि वालों के लिए नए अवसर लाएगा।
धनु राशि
धनु राशि (Dhanu Rashi) वालों को मेहनत का फल मिलेगा और किस्मत का साथ रहेगा। नौकरी की तलाश पूरी होगी। प्रेम-संबंधों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा। आय में वृद्धि और बिजनेस के विस्तार के योग बन रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: कभी न पहनें इस रंग के जूते-चप्पल, वरना पीछे पड़ जाएगा दुर्भाग्य
कैसे करें शुक्र को मजबूत?
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शुक्र को धन, वैभव, प्रेम और ऐश्वर्य का कारक माना जाता है। कुंडली में शुक्र को मजबूत करने के लिए शुक्रवार का व्रत रखें, माँ लक्ष्मी की पूजा करें और सफेद वस्तुओं जैसे दूध, दही, चावल, चांदी आदि का दान करें। चांदी की अंगूठी धारण करना भी शुभ फल देता है।
Disclaimer: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी विषय सामग्री का ख़बरी मीडिया हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है।

