Shrimant Jha: दुनिया के तीसरे नंबर के और एशिया के नंबर एक आर्म रेसलर श्रीमंत झा ने एक बार फिर भारत का नाम रोशन किया है। श्रीमंत ने नॉर्वे में आयोजित एशिया पैरा-आर्म रेसलिंग कप 2025 के +85 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया। यह टूर्नामेंट 13 से 16 फरवरी 2025 तक आयोजित हुआ, जिसमें श्रीमंत ने पोलैंड के मार्सिन कैप्लिकी को हराकर यह पुरस्कार जीता।
ये भी पढ़ेः Raipur: नक्सल प्रभावित इलाकों में रोशनी की नई किरण, विद्युत सुविधाओं के विस्तार को मिली रफ्तार- CM Sai

श्रीमंत झा ने अपने इस ऐतिहासिक सिल्वर मेडल को महाकुंभ में हुए भगदड़ में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं को समर्पित किया है। उन्होंने कहा, “यह जीत मेरे लिए विशेष है। मैं हर मैच शहीद जवानों के सम्मान में जीतता हूं। अब मेरा ध्यान आगामी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स पर है और मैं भारत को फिर से गर्वित करने की पूरी कोशिश करूंगा।”
नॉर्वे के जॉन फ्रेविक ने इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता। श्रीमंत झा, जो छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर से ताल्लुक रखते हैं, ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया है और कई स्वर्ण पदक भी जीते हैं। अब तक उन्होंने 52 अंतरराष्ट्रीय पदक जीत चुके हैं। श्रीमंत वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं और एशिया के नंबर एक पैरा-आर्म रेसलर के रूप में पहचान बना चुके हैं।

सिल्वर मेडल जीतने पर आर्म रेसलिंग की अध्यक्षा प्रीति झींज्ञानी, छत्तीसगढ़ के आर्म रेसलिंग के अध्यक्ष जी सुरेश बाबे, चेयरमैन बृज मोहन सिंह, सचिव श्रीकांत और कोच ऋषभ जैन ने श्रीमंत झा को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

