Shefali Jariwala

Shefali Jariwala: “कांटा लगा..गर्ल शेफाली जरीवाला की असामयिक मौत, बॉलीवुड में शोक

TOP स्टोरी Trending एंटरटेनमेंट
Spread the love

Shefali Jariwala: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है।

Shefali Jariwala: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री (Entertainment Industry) से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। ‘कांटा लगा’ गर्ल और ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) अब हमारे बीच नहीं रहीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था। उनकी अचानक मौत से परिवार, दोस्त और फैंस सदमे में हैं। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री (TV Industry) में शोक की लहर है। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

कैसे हुआ शेफाली का निधन?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शेफाली को देर रात कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) हुआ। उनके पति और एक्टर पराग त्यागी उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अंधेरी के कूपर अस्पताल भेजा गया। अस्पताल की असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर ने कहा कि शेफाली का शव किसी अन्य अस्पताल से लाया गया था, और मौत का सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा।

ये भी पढ़ेंः HDFC: HDFC का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों की जेब कटने वाली है

पुलिस ने क्या कहा?

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने शेफाली के निधन के मामले में जांच शुरू कर दी है। उनके पति पराग त्यागी सहित चार लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। पराग का बयान उनके घर पर ही लिया गया। पुलिस को अभी तक कोई संदिग्ध जानकारी नहीं मिली है। देर रात पुलिस और फॉरेंसिक टीम शेफाली के अंधेरी स्थित आवास पर जांच के लिए पहुंची थी। पुलिस ने कहा, ‘हमें रात 1 बजे शेफाली के निधन की सूचना मिली। शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया है।’

परिवार और फैंस में शोक

शेफाली के निधन से उनके पति पराग त्यागी और मां सुनीता जरीवाला गहरे सदमे में हैं। पराग को अस्पताल से बाहर इमोशनल हालत में देखा गया, जबकि शेफाली की मां बेटी को आखिरी बार देखने अस्पताल पहुंचीं। उनकी हालत देखकर फैंस की आंखें नम हो गईं।

शेफाली की आखिरी पोस्ट

शेफाली सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थीं। निधन से तीन दिन पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने ग्लैमरस फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की थीं, जिनके साथ उन्होंने लिखा, ‘ब्लिंग इट ऑन बेबी।’ यह पोस्ट अब वायरल हो रही है, जिसे देखकर फैंस इमोशनल हो रहे हैं। इसके अलावा, निधन से कुछ घंटे पहले पराग ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वर्कआउट पोस्ट शेयर की थी, जो भी सोशल मीडिया पर चर्चा में है।

Pic Social Media

इंडस्ट्री में शोक की लहर

शेफाली के करीबी दोस्त और ‘बिग बॉस 13’ के सह-प्रतियोगी पारस छाबड़ा उनकी मौत से टूट गए हैं। दोनों ने हाल ही में पारस के पॉडकास्ट में साथ काम किया था। टीवी एक्टर अली गोनी ने भी X पर शोक जताते हुए लिखा, ‘शेफाली जरीवाला की अचानक मौत की खबर से शॉक्ड और दुखी हूं। जिंदगी बहुत अनप्रेडिक्टेबल है।’

शेफाली 15 साल तक लड़ी इस बीमारी से जंग

अब उनके पुराने इंटरव्यू से सामने आया है कि वह लंबे समय तक मिर्गी (Epilepsy) की बीमारी से जूझती रही थीं। शेफाली को मिर्गी के दौरे पड़ते थे। एक्ट्रेस ने कहा था, ‘मुझे 15 साल की उम्र में मिर्गी का दौरा पड़ा था। मुझे याद है कि उस समय मुझ पर पढ़ाई में अच्छा करने का बहुत दबाव था। तनाव और चिंता से दौरे पड़ सकते हैं। यह आपस में जुड़ा हुआ है, आपको डिप्रेशन के कारण दौरा पड़ सकता है और इसके उल्टा भी हो सकता है।’ शेफाली ने इसी इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें स्कूल की क्लास रूम में, सड़क पर चलते हुए, कहीं भी दौरे पड़ने लगते थे। इससे उनका आत्मविश्वास टूट रहा था।

Pic Social Media

शेफाली ने कहा था कि वो अपनी इसी बीमारी की वजह से फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज में ज्यादा नजर नहीं आई। अब वो अपने दौरे पड़ने की बीमारी के बारे में बात कर सकती हैं। लेकिन उस समय उनके लिए इस बाते में बात कर पाना मुश्किल था। उन्होंने 15 साल तक इस बीमारी के साथ जंग लड़ी। परिवार के सपोर्ट की वजह से वो अपने आप ही इस बीमारी से ठीक हो पाई थीं।

‘कांटा लगा’ ने बनाया था स्टार

शेफाली जरीवाला का जन्म 15 दिसंबर 1982 को अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था। उनके पिता सतीश जरीवाला और माता सुनीता जरीवाला हैं। 2014 में शेफाली ने पराग त्यागी से शादी की थी। 2002 में उनके म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। इस गाने ने उन्हें ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर कर दिया। ‘बिग बॉस 13’ में उनकी दमदार मौजूदगी ने दर्शकों का दिल जीता था।

क्या है कार्डियक अरेस्ट?

कार्डियक अरेस्ट तब होता है जब दिल की धड़कनें अचानक रुक जाती हैं। ऐसे में दिल शरीर को खून पंप करना बंद कर देता है। इसके कारण मस्तिष्क और अन्य अंगों तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाती, जिससे कुछ ही मिनटों में व्यक्ति बेहोश हो सकता है और सांस लेना भी बंद कर देता है। अगर तुरंत CPR (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) या डिफिब्रिलेटर से झटका न दिया जाए, तो मरीज की मौत हो सकती है।

कितना खतरनाक है कार्डियक अरेस्ट?

कार्डियक अरेस्ट को लेकर डॉक्टर्स चेतावनी देते हैं कि यह स्थिति बेहद जानलेवा होती है। आधे से ज्यादा मामलों में मरीज अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देता है। शेफाली जरीवाला के मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ। लेकिन, अगर कार्डियक अरेस्ट के शुरुआती तीन से पांच मिनट के भीतर CPR और डिफिब्रिलेटर का इस्तेमाल कर लिया जाए, तो मरीज की जान बचाई जा सकती है।

ये भी पढ़ेंः CBSE Exam: 10वीं में पढ़ने वाले छात्रों-पेरेंट्स के लिए ज़रूरी खबर

कैसे करें बचाव?

  • कार्डियक अरेस्ट से बचाव संभव है, बशर्ते समय रहते सावधानी बरती जाए।
  • समय-समय पर हार्ट की जांच कराते रहें।
  • ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल में रखें।
  • धूम्रपान और शराब से दूरी बनाएं।
  • संतुलित और पौष्टिक आहार लें।
  • रोजाना व्यायाम और योग करें।