Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के एयरलाइंस मैनेजर हत्याकांड (Airlines Manager Murder Case) मामले में सनसनीख़ेज़ ख़ुलासा है। आपको बता दें कि नोएडा में एयरलाइंसकर्मी की हत्या के मामले में रिमांड पर लिए गए दोनों शूटरों ने पुलिस के सामने कई हैरान कर देने वाली बता बताई है। शूटरों ने खुलासा किया कि गैंगस्टर प्रवेश मान के भाई और एयरलाइंसकर्मी सूरज मान (Suraj Maan) की हत्या माफिया अतीक अहमद (Atik Ahmed) और अशरफ हत्याकांड (Ashraf Murder Case) में आरोपियों को जिगाना पिस्टल देने के आरोपी गैंगस्टर रोहित मोई (Gangster Rohit Moi) के इशारे पर हुई थी। रोहित अभी दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है और गैंगस्टर कपिल मान का दाहिना हाथ माना जाता है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Delhi के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से बड़ी ख़बर..जानिए क्यों मची भगदड़?
पुलिस के मुताबिक, कपिल मान गैंग के शूटर जितनी भी वारदात को अंजाम देते हैं, रोहित की उन सभी घटनाओं में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भूमिका जरूर रहती है। शूटरों के बताने पर पुलिस ने सेक्टर-96 में प्राधिकरण के बंद पड़े नलकूप की इमारत के पीछे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद कर ली है।
दोनों शूटरों ने पुलिस को जानकारी दी है कि घटना के पहले तीसरे शूटर ने दिल्ली की जेल में बंद रोहित मोई नाम के व्यक्ति से सिग्नल ऐप पर बात की थी। और उसे सूरज मान का फोटो भेजा था। वहां से अप्रूवल मिलने के बाद ही तीसरे शूटर और कुलदीप ने एयरलाइंसकर्मी को गोलियों से भून डाला। पहली गोली तीसरे शूटर ने चलाई, जिसके नाम को लेकर अभी संशय है।
वारदात के टाइम पर अब्दुल कादिर बाइक ऑन किए खड़ा था, बाकी दोनों बदमाश फायरिंग कर रहे थे। बदमाशों ने भागते समय प्राधिकरण के नलकूप की इमारत के पीछे पिस्टल को छुपा दिया था। कुलदीप और अब्दुल पूर्व में गैंगस्टर कपिल मान के साथ दिल्ली जेल में बंद थे। ऐसे में दोनों एक दूसरे को जानते थे। तीसरे शूटर के बारे में कुलदीप और अब्दुल को भी बहुत कुछ पता नहीं है। तीसरा शूटर रोहित मोई ने भेजा था। बाकी के दोनों शूटरों का इंतजाम नवीन शर्मा नाम के व्यक्ति ने किया था। इसे नोएडा पुलिस मुठभेड़ के दौरान पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है। अब नोएडा पुलिस इस मामले में रोहित मोई को भी आरोपी बनाएगी। उसे जल्द ही पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने की बात हो रही है। इसके लिए नोएडा पुलिस इसी सप्ताह संबंधित न्यायालय में अर्जी दर्ज कराएगी।
कई हफ्ते पहले से हो रही थी रेकी
यह वारदात महीनों पहले ही करने की योजना थी, लेकिन नोएडा पुलिस की सक्रियता के कारण यह सफल नहीं हो सकी। इसके बाद यह पता किया गया कि सूरज मान कब सोसाइटी से बाहर आता है। रेकी करने पर उसके जिम जाने का समय की जानकारी हुई। इसके बाद रोहित ने तीसरे शूटर को हत्या की डेट और तरीका बताया।
पुलिस ने किया सीन रीक्रिएट
कस्टडी रिमांड पर आए दोनों शूटरों को पुलिस रविवार को घटनास्थल पर लेकर पहुंची। यहां पर पूरे सीन को रीक्रिएट किया गया। बदमाशों ने पूरी वारदात को कैसे अंजाम दिया, इसको एक सीन के जरिये नोएडा पुलिस ने समझा। इस दौरान नोएडा पुलिस के कई अधिकारियों समेत अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित थे। स्थानीय और चश्मदीदों को जब पुलिस ने दोनों बदमाशों का चेहरा दिखाया तो लोगों ने भी कहा कि वारदात के समय जो तीन बदमाश बाइक से आए थे, उसमें से दो यही हैं। रिमांड के दौरान कई अन्य अहम जानकारी भी पुलिस के हाथ लगी हैं।
जानिए कौन है रोहित मोई
रोहित दिल्ली का बड़ा गैंगस्टर है। उसने जितेंद्र गोगी के गिरोह में शामिल होकर अपराध की दुनिया में अपना नाम बनाया था। नीरज बवानिया सिंडिकेट और जितेंद्र गोगी के बीच दबदबे को लेकर तनातनी चलती थी। इसी बीच बवानिया गैंग ने रोहिणी कोर्ट के भीतर जितेंद्र गोगी को मरवा डाला। गैंग के सरगना गोगी की हत्या के बाद रोहित मोई लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ गया और कई वारदात इसके इशारे पर हुई।
तीसरा शूटर लाया था पिस्तौल
कुलदीप और अब्दुल ने पुलिस को जानकारी दी कि वारदात के समय बैग में तीन पिस्टल लेकर तीसरा शूटर आया था। पूरी आशंका है कि तीसरे शूटर को पिस्टल रोहित के इशारे पर ही मिली होगी। एक पिस्टल कुलदीप के पास से दिल्ली पुलिस ने बरामद की थी। एक नोएडा पुलिस ने निशानदेही पर बरामद की है। बाकी एक अन्य पिस्टल तीसरे शूटर के पास ही है। इस दौरान इस बात की सूचना मिली कि कपिल मान जब पेशी पर आया था, तभी सूरज मान की हत्या की साजिश रची गई थी।