उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Gautam Singhania: रेमंड ग्रुप के एमडी और अरबपति बिजनेसमैन गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) इस समय खूब चर्चा में हैं। वह अपनी शादी की इनकंप्लीट स्टोरी को लेकर खबरों में बने हुए हैं। 32 साल की शादी के बाद पत्नी से अलग होने का ऐलान गौतम सिंघानिया ने सोशल मीडिया पर किया। उन्होंने अपनी शादी तोड़ने का एक पक्ष सबके सामने रखा, लेकिन अब इस कहानी में हैरान कर देने वाला एक नया ट्विस्ट सामने आया है। गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी ने हैरान कर देने वाले खुलासें किए हैं। गौतम सिंघानिया को लेकर ऐसा राज खोले हैं, जिसने पूरी जिसने रेमंड (Raymond) के सीईओ गौतम सिंघानिया के साथ-साथ कंपनी की छवि को भी नुकसान पहुंचाया है। तलाक का मामल सामने आने के बाद रेमंड के शेयरों में तेजी से गिरावट भी देखने को मिल रही है। शेयर 3.77 फीसदी तक गिर गए। बीते एक हफ्ते में कंपनी के शेयरों में 12 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। जिसके कारण कंपनी के मार्केट कैप को 1500 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में नवाज मोदी (Nawaz Modi) ने अपने पति गौतम सिंघानिया के गलत व्यवहार, घरेलू हिंसा (Domestic Violence), बेटियों से मारपीट को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे अंबानी परिवार (Ambani family) ने बुरे वक्त में उनकी मदद की। कैसे नीता अंबानी की वजह से वो पति से खुद को बचा पाई?
ये भी पढ़ेंः ‘फ़िज़िक्स वाला’ एडटेक कंपनी में हड़कंप क्यों मचा है?
ये भी पढ़ेंः Career In Merchant Navy: मर्चेंट नेवी में करियर बनाने के लिए क्या करें?
पत्नी ने खोले रेमंड के सीईओ के राज
रेमंड ग्रुप (Raymond Group) के एमडी और अरबपति बिजनेसमैन गौतम सिंघानिया 32 साल की शादी के बाद पत्नी से तलाक का ऐलान किया है। गौतम की पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया ने पति के बारे में ऐसे राज खोल दिए हैं, जिसने अरबपति परिवार के चकाचौंध से भरी जिंदगी के काले सच को सबके सामने लाकर रख दिया है। गौतम सिंघानिया और नवाज सिंघानिया (Nawaz Singhania) के तलाक का दूसरा पक्ष सामने आ गया है। इंटरव्यू में उन्होंने ऐसे कई खुलासे किए, जिसे सुनकर आप भरोसा नहीं करेंगे। नवाज मोदी ने बताया कि कैसे गौतम उन्हें लात-घूसों से पीटा करते थे। पत्नी ही नहीं बेटियों के साथ भी उनका व्यवहार ठीक नहीं था। पहले पिता के साथ और अब पत्नी के साथ खराब व्यवहार को लेकर गौतम फिर से चर्चा में हैं। गौतम पर पिता विजयपत सिंघानिया को घर से निकालने का भी आरोप लग चुका है।
वो मुझे लात-घूंसों से पीटता था
नवाज मोदी ने अपने पति पर उन्हें और उनकी बेटी निहारिका को प्रताड़ित करने, मारपीट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 9 सिंतबर को गौतम के जन्मदिन के बाद 10 सितंबर की सुबह 5 बजे उनके साथ पति ने मारपीट की। कमरे में छिपकर उन्होंने अपनी और अपनी बेटी की जान किसी तरह बचाई। नवाज मोदी ने बताया कि वो पुलिस की मदद पाने की कोशिश करती रहीं, लेकिन गौतम सिंघानिया पुलिस को मैनेज कर लेते थे। नवाज ने बताया कि उस सुबह भी बाथरूम को लेकर गौतम ने उनके साथ मारपीट की। नवाज के अनुसार वो अपने बाथरूम में थी, गौतम उसी वक्त उसी बाथरूम का इस्तेमाल करना चाहते थे, जबकि उसी फ्लोर पर तीन और बाथरूम हैं। इसी बात पर गौतम ने लात-घूंसों से उनकी और उनकी बेटी निहारिका की पिटाई कर दी। छोटी सी बात को लेकर गौतम ने पत्नी और बेटी को बुरी तरह से पीटा।
अंबानी परिवार ने की मदद
गौतम मारपीट करके वहां से चले गए, नवाज को लगा कि वो बंदूक या कोई हथियार लाने लगए हैं। अपना बचाव करने के लिए उन्होंने खुद को बेटी के साथ कमरे में बंद कर लिया। पुलिस को बुलाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें पता था कि गौतम पुलिस को जेके हाउस में नहीं आने देंगे। उन्होंने अपनी दोस्त अनन्या से मदद मांगी। पुलिस को लेकर आने को कहा, लेकिन गौतम सिंघानिया के दवाब में पुलिस नवाज तक नहीं आई। उस वक्त अंबानी परिवार ने नवाज मोदी की मदद की। नवाज मोदी ने नीता अंबानी से मदद मांगी। अंबानी परिवार के प्रेशर के बाद पुलिस मदद के लिए जेके हाउस पहुंची। नवाज के अनुसार मारपीट गौतम की आदत बन गई थी। पिछले महीने गौतम ने ब्रीच कैंडी हाउस में नवाज के साथ मारपीट की थी, जिससे उनकी कॉलर बोन टूट गई थी।
कंट्रोल और पावर दिखाने की कोशिश
नवाज मोदी के आगे बताया कि गौतम बिजनेसमैन अतुल्य मफतलाल को सुपरहीरो मानते हैं। जिस तरह से अतुल्य मफतलाल ने अपनी पत्नी के साथ बुरा व्यवहार किया, उसे गौतम सही ठहराते हुए उसकी तारीफ करते थे। अतुल्य भी अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते थे और गौतम सिंघानिया भी अपनी बीवी और पत्नी को उसी तरह से मारपीट कर कंट्रोल करना चाहते थे। गौतम सिंघानिया ने नवाज मोदी के आरोपों पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि अपनी दोनों बेटियों के हित वो इसपर कोई कमेंट नहीं करना चाहते थे।
संपत्ति में 75% हिस्से की मांग
गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी ने पत्नी से अलग होने के लिए उनकी 1.4 बिलियन डॉलर करीब 11 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति में 75% हिस्सेदारी की मांग की हैं। गौतम सिंघानिया रेमंड ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। रेमंड ग्रुप के पास क्लॉथ, डेनिम, कंज्यूमर केयर, इंजीनियरिंग और रियल एस्टेट समेत कई सेक्टर में कारोबार फैला है।