टीवी मीडिया से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। एक नैशनल न्यूज़ चैनल एक महिला पत्रकार ने अपने संपादक समेत चैनल से जुड़े तमाम वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ हरासमेंट का आरोप लगाया है. महिला पत्रकार ने गौतमबुद्ध नगर के थाना सेक्टर-20 में लिखित शिकायत दी है. इनपुट है कि थाने में महिला पत्रकार की कंप्लेन स्वीकार भी कर ली गई है। नीचे पुलिस में दर्ज लिखित शिकायत में एंकर ने सभी के नामों का ज़िक्र किया है।
महिला पत्रकार ने अपने दिए पत्र में संपादक के खिलाफ़ शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. इसके अलावा उसने चैनल के उच्चाधिकारी पर डरा धमकाकर बंधक बनाने, मानसिक यातना देने और गैरकानूनी तरीके से टर्मिनेट करने का आरोप लगाया है.
महिला एंकर का कहना है कि यह सब उसके साथ महज इसलिए किया गया क्योंकि उन्होंने चैनल के खिलाफ सेक्सुअल हरासमेंट की शिकायत की थी. आरोप है कि शिकायत के पहले ही दिन से मामले को दबाने के लिए उसपर दबाव बनाने और चैनल से निकालने की धमकी दी गई.
इस बाबत जब पीड़िता ने संस्थान के मालिक को E-Mail के माध्यम से शिकायत की तो उनने उसकी शिकायत को नजरअंदाज कर दिया. यहां तक की चैनल के सभी उच्च अधिकारियों ने उसकी बात नहीं सुनी.
Disclaimer-( ख़बरीमीडिया को भेजे गए साक्ष्य पर आधारित..ख़बरीमीडिया ख़बर की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है))