वरिष्ठ पत्रकार मनीष अवस्थी इस चैनल से जुड़े, मिली बड़ी जिम्मेदारी

TV

नेशनल न्यूज़ चैनल इंडिया न्यूज़(India News) से बड़ी खबर सामने आ रही है। वरिष्ठ पत्रकार और जाने माने एंकर मनीष अवस्थी ने चैनल में दमदार वापसी की है। मनीष अवस्थी को ITV ग्रुप में ग्रुप कंसल्टिंग एडिटर (Group  consulting Editor) की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। मनीष अवस्थी की ये आईटीवी ग्रुप के साथ दूसरी पारी है।  मनीष अवस्थी इंडिया न्यूज के साथ चीफ पॉलिटिकल एडिटर के तौर पर जुड़े थे। इंडिया न्यूज में वो चर्चित डिबेट शो देश का सवाल कर रहे थे। 

इंडिया न्यूज़ से पहले मनीष अवस्थी न्यूज़ इंडिया की लॉन्चिंग टीम का अहम हिस्सा रहे।  न्यूज़ इंडिया में मनीष अवस्थी बतौर एडिटोरियल डायरेक्टर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।

मूल रूप से नागपुर के रहने वाले मनीष अवस्थी को पत्रकारिता के क्षेत्र में 3 दशक से ज्यादा का अनुभव है जिसमें 28 साल उन्होंने सिर्फ टीवी पत्रकारिता को दिए हैं। मनीष अवस्थी ने आजतक के साथ एक लंबी पारी खेली. इसके बाद वो इंडिया न्यूज़ में क़रीब एक दशक तक रहे. मनीष अवस्थी पत्रकारिता की उस पीढ़ी की नुमाइंदगी करते हैं। नागपुर से मुंबई तक बड़ी और सशक्त पारी खेलने वाले मनीष अवस्थी ने ने अपने उसूलों के साथ कभी समझौता नहीं किया। और यही इनकी सबसे बड़ी USP मानी जाती है।

खबरीमीडिया की तरफ से मनीष अवस्थी को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएँ।

Read: Manish-Awasthi, ITV Network, Group consulting Editor, Big Breaking News, khabrimedia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *