MP News: मध्य प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर है। अगर आप के आस पास की सड़क खराब है तो आप अपने मोबाइल फोन से उसकी फोटो लेकर उसे बनवा सकते हैं। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने लोक पथ एप (Lok Path App) प्रदेश के लोगों के लिए लॉन्च कर दिया है। इस मोबाइल एप की सहायता से कोई भी नागरिक गड्ढायुक्त और टूटी सड़कों की फोटो-वीडियो सीधे लोक निर्माण विभाग (PWD) को आसानी से भेज पाएगा। इस ऐप पर दर्ज शिकायत की जवाबदेही भी तय है। मोबाइल एप (Mobile App) की लॉन्चिंग पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश की 40 हजार किलोमीटर में लोक निर्माण विभाग सजगता से यह मौका न लाए कि कोई फोटो खींचना पड़े।
ये भी पढे़ंः नए कानून से इंसाफ का रास्ता साफ और मजबूत होगा: CM मोहन यादव
मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि प्रदेश की 40 हजार किलोमीटर लंबी सड़कों में आवश्यकतानुसार ऐप से तुरंत सुधार संभव होगा। विभाग के लिए 7 दिन में सुधार करना चुनौती पूर्ण और साहस का काम है। यह विश्वास है कि विभाग नवीनतम तकनीक का उपयोग करते हुए इस नवाचार को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने में सफल होगा। अगर ज्यादा बारिश, जल भराव और भारी वाहनों के अधिक आवागमन से सड़कों का क्षतिग्रस्त होना स्वाभाविक है, लेकिन विभाग का यह प्रयास होना चाहिए कि सड़कों में गड्ढे नहीं होने चाहिए।
मोबाइल ऐप से आमजन को रास्तों की समस्या बताने की सुविधा मिलेगी और अधिकारियों की जवाबदेही भी तय होगी। लोकपथ मोबाइल ऐप मध्य प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम लिमिटेड द्वारा तैयार किया हुआ ऐप है। लोकपथ मोबाइल ऐप को लोक निर्माण विभाग की वेबसाइट www.mppwd.gov.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। मोबाइल फोन में ऐप को खोलकर ऐप में रजिस्टर्ड सड़कों के पॉट होल / पेच का फोटो लेकर डालने पर शिकायत निराकरण के लिए सीधे संबंधित अधिकारी को पहुंच जाएगी। अधिकारी द्वारा 7 दिवस के अन्दर इस पॉट होल/पेच का सुधार कार्य कर ऐप से निराकरण दर्ज किया जाएगा, जिसकी सूचना मोबाइल पर शिकायतकर्ता को प्राप्त हो सकेगी।
ये भी पढे़ंः हरियाणा के कर्मचारियों की CM नायब सैनी ने बढ़ाई सैलरी..इस तारीख से मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी
2 चरणों में लागू होगी योजना
लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) के अधीन प्रदेश के समस्त मरम्मत योग्य राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग, मुख्य जिला और दूसरे जिला व ग्रामीण मार्ग सम्मिलित रहेंगे। यह योजना दो चरणों में लागू होगी। प्रथम चरण 2 जुलाई से शुरू हो गया है। इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग और मुख्य जिला मार्ग शामिल रहेंगे। द्वितीय चरण में प्रथम चरण में सम्मिलित मार्गों के साथ शेष अन्य जिला एवं ग्रामीण मार्गों को शामिल किया जाएगा।