Noida News: होली के पर्व को लेकर ट्रैफिक पुलिस पहले से ही सतर्क रहती है और लोगों की सुरक्षा के लिए लोगों से ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का पालन करने की अपील करती है। लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग होली पर हुड़दंग करने से बाज नहीं आते हैं। ऐसे लोग न सिर्फ खुद की जान खतरे में डालते हैं बल्कि साथ में आसपास चल रहे ट्रैफिक और दूसरे को भी खतरे में डाल देते हैं। एक ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Greater नोएडा में 200 छात्रों को बीमार करने वाले हॉस्टल पर कार्रवाई..पढ़िए पूरा मामला
यह वीडियो उत्तर प्रदेश के नोएडा का बताया जा रहा है। वायरल हो रहे 13 सेकेंड के वीडियो में आप देख सकते है कि एक युवक स्कूटी चला रहा है, और उसके पीछे वाली सीट पर एक युवती खड़ी होकर रील बनाते हुए दिखाई दे रही है। कुछ दूरी पर जाकर वह युवती अचानक स्कूटी से नीचे गिरकर सड़क पर ही बैठ गई। इस मामले को लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) ने 33 हजार रुपये का चालान काटा है।
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट (Noida Police Commissionerate) प्रवक्ता ने वायरल वीडियो को लेकर कहा कि प्रथम दृष्टया नंबर देखने पर गाड़ी के चालान की कार्यवाही की गई है। साथ ही जांच भी की जा रही है। पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी लोग गाड़ियों से स्टंट करना नहीं बंद कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा से अच्छी खबर..बच्चों-गर्भवती महिलाओं के टीके घर में लगेंगे
इस लापरवाही के कारण से स्टंट करने वाले स्टंटबाज और दूसरे यात्रियों की जान खतरे में पड़ जाती है। नोएडा पुलिस ने होली के दिन स्टंट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस हजारों रुपये का चालान काट चुकी है, फिर भी होली के दिन भी एक चलती स्कूटी पर एक युवक और युवती को सड़कों पर रील बनाने हुए देख गया।
ट्रैफिक विभाग कर रहा है कार्रवाई
होली के मौके पर यूपी 16 के नंबर वाली एक स्कूटी जिसमें पीछे के सीट पर एक युवती खड़ी होकर स्टंट करती दिखाई दे रही है। इस स्टंट का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। इसके बाद गौतमबुद्ध नगर के ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों ने इस वीडियो का संज्ञान लेकर बताया कि कार्रवाई की गई है। इन पर नियमानुसार ई-चालान जुर्माना 33000 हजार रुपये लगाया गया है।