School Van: बच्चों को ले जाने वाले वाहन उनकी सुरक्षा से जुड़े हुए होते हैं। लेकिन नोएडा में स्कूली बच्चों की की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। अब इस तस्वीर पर नजर डालिए..ये नोएडा के सेक्टर 22 की तस्वीर है। एक ऑटो और उसमें दर्जनों बच्चे। भगवान ना करें अगर गलती से भी ऑटो पलटा तो इन मासूम बच्चों का क्या होगा।
ये भी पढ़ें: Noida Airport: जेवर एयरपोर्ट के पास इन चीज़ों पर बैन, पढ़िये पुलिस की एडवाइजरी

क्या है पूरा मामला ?
मिली जानकारी के मुताबिक ऑटो में बैठे बच्चे सेक्टर 12 के सरस्वती शिशु मंदिर के जूनियर स्कूल के हैं। ये ऑटो वाला सेक्टर 12 और सेक्टर 22 से बच्चों को उठाकर रोजाना स्कूल पहुंचाते हैं जिसके बदले में एक बच्चे से हर महीने 1200 रुपए की फीस लेते हैं। लेकिन ये सब सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर।

ANSPA के महासचिव के अरुणाचलम ने पूरे मामले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने प्रशासन से ऐसे ऑटो वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है साथ ही पेरेंट्स से भी अपने बच्चों को ऑटो में स्कूल ना भेजने की गुजारिश की है।
हालांकि नोएडा परिवहन विभाग की ओर से स्कूलों के बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक बड़ा फैसला उठाया है। अगर किसी निजी वैन में स्कूल के बच्चों को ले जाते हुए पाया जाता है, तो तुरंत उस गाड़ी का चालान करके उसे जब्त कर लिया जाएगा। विभाग ने इसके लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। नोएडा परिवहन विभाग के मुताबिक, स्कूल के बच्चों को निजी वाहन में लाने और ले जाने के लिए वाहन का कॉमर्शियल रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। अगर कोई वाहन बिना रजिस्ट्रेशन के बच्चों को ले जाते हुए पाया जाता है, तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। बावजूद इसके ये ऑटो वाले नियमों की अनदेखी कर रहे हैं।

