नोएडा-ग्रेटर नोएडा के स्कूलों को सरकारी आदेश ना मानना पड़ेगा महंगा!

दिल्ली NCR
Spread the love

दिल्ली-NCR की हवा एक बार फिर जहरीली होती जा रही है। दमघोंटू हवा की वजह से सांस लेना दूभर हो गया है। लोग आंखों में जलन और सिरदर्द की शिकायत कर रहे हैं। यही नहीं गले और नाक में भी जलन महसूस कर रहे है। दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Pollution) के कई इलाकों में AQI ‘अत्यंत खराब’ और ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच चुका है।

इन सबके बीच गौतमबुद्ध नगर में पहली से आठवीं तक के स्कूलों को अगले आदेश तक बंद (Noida School News) रखने का फैसला लिया गया है। जिला प्रशासन ने 8वीं तक के स्कूलों में ऑनलाइन क्लास चलाने का आदेश जारी किया है। स्कूलों में होने वाली सभी तरह की आउटडोर एक्टिविटी पर रोक लगा दी गई है। 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों में भी ऑनलाइन पढ़ाई कराने का सुझाव दिया गया है।

NCR में यूपी के दो शहर आते हैं। नोएडा और गाजियाबाद। दोनों ही शहरों में प्रदूषण की वजह से स्मॉग छा रही है। नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 400 के पार जा चुका है। ये गंभीर श्रेणी है। इसको देखते हुए GRAP यानी ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ का चौथा चरण लागू किया गया है।

नोएडा की हवा और हो रही जहरीली

नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 427 रिकार्ड किया गया। ये आंकड़ा गुरुवार देर रात का है। जिस समय यातायात काफी कम रहता है। अलग अलग सेक्टरों की बात करे तो सेक्टर-125 में एयर क्वालिटी इंडेक्स 383, सेक्टर-62 में 462 सर्वाधिक, सेक्टर-1 में 429, सेक्टर-116 में 432 रिकार्ड किया। क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी ने बताया कि यदि हवा धीमी रही तो प्रदूषण का स्तर और बढ़ सकता है।

वहीं सेक्टर-62 में एनओटू की मात्रा 34 माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूब , सीओ की मात्रा 156 माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूब और ओजोन की मात्रा 141 माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूब रिकार्ड की गई। जो कि एक स्वस्थ्य व्यक्ति को बीमार करने के लिए काफी है।

Read:- pollution, Delhi-NCR, Noida, Grater Noida, School close, DM order, AQI 400, khabrimedia, Noida School News, air quality ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *