SBI: एसबीआई के ग्राहक हो जाएं सावधान, नहीं तो…
SBI: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक यह खबर जरूर पढ़ लें। आपको बता दें कि इन दिनों साइबर फ्रॉड के खूब मामले सामने आ रहे हैं। आपको बता दें कि अपने ग्राहकों को साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) के शिकार होने से बचाने के लिए अहम चेतावनी जारी की है। बैंक के द्वारा भेजे गए एक ताजे टेक्स्ट मैसेज (Text Message) ने ग्राहकों को धोखेबाजों की नई तकनीक से सावधान किया है। अगर आप भी एसबीआई (SBI) के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी है।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: चमोली जिले के माणा गांव में ग्लेशियर फटने से 57 लोग दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

एसबीआई ने ग्राहकों को भेजा सावधान होने के लिए मैसेज
एसबीआई (SBI) के ग्राहकों को शुक्रवार दोपहर 12 बजे के आस पास एक टेक्स्ट मैसेज प्राप्त किया। इस मैसेज में बैंक ने ग्राहकों को सावधान करते हुए बताया कि कुछ अपराधी एसबीआई (SBI) के रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम (Redeem Reward Points) करने का लालच देकर साइबर फ्रॉड करने का प्रयास कर रहे हैं। एसबीआई ने ग्राहकों से यह अपील की कि वे इन धोखेबाजों से आने वाले मैसेज और कॉल्स पर बिलकुल भी ध्यान न दें। बैंक का मैसेज था, प्रिय एसबीआई ग्राहक, साइबर फ्रॉड को अंजाम देने वाले धोखेबाज मोबाइल फोन (Mobile Phone) पर भेजे गए लिंक पर क्लिक करके या किसी नंबर पर कॉल करके एसबीआई रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम करने के लिए एसएमएस भेज रहे हैं। यह एक स्कैम है, ऐसे एसएमएस का बिलकुल भी जवाब न दें।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
धोखाधड़ी का नया तरीका
आपको बता दें कि यह नई धोखाधड़ी का तरीका बहुत ही घातक होता है। अपराधी एसबीआई के ग्राहकों को रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम करने का लालच देकर उन्हें धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं। ये धोखेबाज एसबीआई रिवॉर्ड पॉइंट्स का दावा करते हुए ग्राहकों को अपने जाल में फंसा लेते हैं। कभी फोन कॉल तो कभी मैसेज की सहायता से ग्राहकों को यह बताते हैं कि वे कुछ आसान कदमों में अपने रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Weather Alert: UP-उत्तराखंड समेत 14 राज्यों के लिए मौसम विभाग की खतरनाक चेतावनी
साइबर फ्रॉड से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जरूरी है कि कभी भी अनजाने लिंक पर क्लिक न करें। अगर कोई मैसेज आपके पास रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम करने के लिए आता है, तो उसे नजरअंदाज करें।
अगर आपको किसी भी तरह का संदेह हो, तो तुरंत बैंक के आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।

