SBI

SBI: SBI के ग्राहक..कृपया इस ख़बर पर ध्यान दें

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

SBI: SBI के ग्राहकों के लिए बड़ी और जरूरी खबर

SBI: अगर आपका भी बैंक अकाउंट भारती स्टेट बैंक यानी SBI में है तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि SBI ने ATM से विड्रॉल की लिमिट में बड़ा बदलाव कर दिया है। देश के सार्वजनिक सेक्‍टर के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने यह बदलाव एटीएम चार्ज स्‍ट्रक्‍चर (ATM Charge Structure) को सरल बनाने के लिए और डिजिटल बैंकिंग (Digital Banking) को बढ़ावा देने के लिए किया है। जिससे भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और दूसरे बैंक ATM पर फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल दोनों प्रकार के ट्रांजेक्‍शन प्रभावित होंगे। यह नियम 1 फरवरी 2025 से लागू माना जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Multiplex Movie: सिर्फ 99 रुपए में मल्टीप्लेक्स में लीजिए मूवी का मजा

Pic Social Media

एसबीआई (SBI) ने अपने ATMs और दूसरे बैंको के एटीएम से पैसे विड्रॉल (Money Withdrawal) करने की लिमिट में बदला है। इसके साथ ही अकाउंट में मंथली एवरेज अमाउंट रखने पर विड्रॉल लिमिट (Withdrawal Limit) की पॉलिसी में भी बदलाव किए हैं। यह नियम SBI के सभी ग्राहकों पर लागू होगा। अब कस्‍टमर्स SBI के ATM से मात्र 5 ट्रांजेक्‍शन हर महीने और अन्‍य बैंक के एटीएम से हर महीने 10 फ्री ट्रांजेक्‍शन की सुविधा मिलेगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

1 लाख पर अनलिमिटेड फ्री ट्रांजेक्‍शन

अगर सेविंग अकाउंट होल्‍डर्स एवरेज मंथली बैलेंस 25,000 और 50,000 रुपये के बीच रखता है तो उसे दूसरे बैंक के एटीएम से 5 फ्री ट्रांजेक्‍शन लिमिट की सुविधा मिलेगी। वहीं 100000 रुपये तक कोई बैलेंस मेनटेन रखता है तो उसे SBI और दूसरे बैंक एटीएम से अनलिमिटेड फ्री ट्रांजेक्‍शन की सुविधा मिलेगी।

जानिए एसबीआई कितना वसूलेगा चार्ज

फ्री ATM ट्रांजेक्‍शन की मासिक लिमिट पार करने के बाद बैंक एटीएम पर प्रति ट्रांजेक्शन 15 रुपये + GST चार्ज लगाएगा। चाहे वह किसी भी स्थान पर हो। दूसरे बैंको के एटीएम (ATM) पर ट्रांजेक्शन के लिए यह चार्ज 21 रुपये + GST प्रति ट्रांजेक्शन है, जो मेट्रो शहरों समेत देश के अन्‍य जगहों पर भी लागू होंगे। बैलेंस पूछताछ और मिनी स्टेटमेंट के लिए SBI एटीएम पर चार्ज नहीं लेगा। हालांकि, अन्य बैंकों के एटीएम पर 10 रुपये और जीएसटी शुल्क लागू होगा।

ये भी पढ़ेंः Aadhar Card: अब आपको आधार कार्ड की नहीं देनी होगी फोटो कॉपी..QR कोड की तरह होगा इस्तेमाल

RBI ने ट्रांजेक्‍शन चार्ज का किया ऐलान

इसके साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 1 मई, 2025 से एटीएम ट्रांजेक्शन शुल्क को बढ़ाकर 23 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन करने का फैसला किया है। बीते महीने RBI ने ऐलान किया था कि ATM इंटरचेंज शुल्क में वृद्धि के बाद अधिकतम एटीएम विड्रॉल शुल्क को बढ़ाकर 23 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन कर दिया गया है। RBI की घोषणा के मुताबिक फ्री मंथली लिमिट से ज्‍यादा होने पर यह शुल्क बढ़ जाएगा, जो पिछली राशि 21 रुपये से ज्‍यादा है।

ATM से बैंकों की होती है कमाई

केंद्र सरकार के मुताबिक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) एटीएम से कैश विड्रॉल से अच्‍छा खासा रेवेन्‍यू जुटाता है, वहीं अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (PSB) कमाई नहीं कर पा रहे हैं। एसबीआई ने बीते 5 सालों में एटीएम से नकद निकासी से 2,043 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया है, वहीं पीएसबी ने सामूहिक रूप से इसी अवधि में 3,738.78 करोड़ रुपये का घाटा का सामना किया है। यह 9 अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा बताए गए घाटे के विपरीत है, जिसमें केवल पंजाब नेशनल बैंक और केनरा बैंक ही इन सेवाओं से लाभ कमाने में एसबीआई के बराबर हैं।